चोरी का ट्रक लेकर भागे आरोपित ने पुलिस की गाड़ी में मरीर टक्कर

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। संवाद सहयोगी सिवानी मंडी झुंपा चौकी के पास बहल से चोरी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:11 PM (IST)
चोरी का ट्रक लेकर भागे आरोपित ने पुलिस की गाड़ी में मरीर टक्कर
चोरी का ट्रक लेकर भागे आरोपित ने पुलिस की गाड़ी में मरीर टक्कर

फोटो कैप्शन 16 एच आई एस 58 संवाद सहयोगी, सिवानी मंडी : झुंपा चौकी के पास बहल से चोरी का ट्रक लेकर फरार आरोपी ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी । जिसमें थाना प्रभारी भी मौजूद थे। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नही हुआ। जानकारी के अनुसार बहल ने थाना सिवानी में सुचना दी की कोई अज्ञात ट्रक को चोरी करके सिवानी की ओर जा रहा है। थाना सिवानी के सरकारी फोन पर सुचना दी की वह गाडी सिवानी से झुम्पा की तरफ जा रही है । इस सूचना पर पुलिस चौकी झुम्पा में फोन पर सुचना देकर नाका झुम्पा को टाईट करवाया गया । जो नाका झुम्पा के पास नाका टाईट होने के कारण नाका से पहले ही काफी गाडिया रूक गई थी जो आगे रास्ता ना मिलने के कारण उपरोक्त ट्रक के चालक ने बैक गियर लगा दिया तथा बिना कुछ देखे खतरनाक तरीके से चलाता हुआ पीछे लाया और पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसमें गाडी सवार पुलिस कर्मचारियों ने कूद कर अपनी जान बचाई । जिस से गाडी सरकारी काफी दुर तक ट्रक के पीछे घसीटते हुए ले गया। जो मुश्किल से ट्रक के केबिन मे घुसकर ट्रक को रूकवाकर चालक को काबू किया। नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम भवर लाल पुत्र अमरसिँह वासी गाजवास राजस्थान बतलाया । जिसने शराब पी रखी है । जो चालक ने शराब पीकर नशे की हालात मे खतरनाक तरीके से गाडी चलाकर एक हाथ कटा होने पर गलफत व लापहरवाही से गाडी चलाकर सरकारी गाडी में बैक चलाकर टक्कर मारकर सरकारी डयुटी मे बाधा डाली है तथा पुलिस की जान को जोखिम मे डाला है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी