लघु सचिवालय में जहर निगल जान देने वाले दंपती के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं, एसपी से की कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता हिसार। लघु सचिवालय के पास पिछले सोमवार को जहर निगलकर आत्महत्या करने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:18 PM (IST)
लघु सचिवालय में जहर निगल जान देने वाले दंपती के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं, एसपी से की कार्रवाई की मांग
लघु सचिवालय में जहर निगल जान देने वाले दंपती के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं, एसपी से की कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, हिसार।

लघु सचिवालय के पास पिछले सोमवार को जहर निगलकर आत्महत्या करने वाले दंपति के मामले में स्वजनों ने सोमवार को एसपी से मुलाकात की। स्वजनों ने एसपी को ज्ञापन देते हुए कहा कि इस मामले को एक हफ्ता बीत चुका है। आत्महत्या को उकसाने का केस भी दर्ज किया गया था। लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसपी ने स्वजनों को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और संबंधित थाना पुलिस को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए। गौरतलब है कि बीते सोमवार को मुख्यत: खेड़ी बर्की निवासी एक बुजुर्ग दंपत्ति ने हिसार में लघु सचिवालय में वकीलों की पार्किंग के पास जहर निगल आत्महत्या कर ली थी, दंपत्ति के पास से दो सुसाइड नोट बरामद हुए थे। जिनमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार छोटे बेटे के ससुराल वालों को ठहराया था। मामले मे मृतक दंपति के बेटे सुनील कुमार की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ धारा 306 व 34 के तहत केस दर्ज किया गया था। सुनील ने शिकायत में बताया था कि उसके छोटे भाई अनिल कुमार की शादी वर्ष 2012 को पटेल नगर में सुषमा के साथ हुई थी। सुनील ने बताया था कि करीब छह महीने पहले सुषमा मन मुटाव के चलते अपने बेटे के साथ मायके चली गई थी। सुनील का आरोप है कि उसके बाद से उसके माता-पिता को सुषमा के पिता देशराज, माता जीतो ,भाई मनोज, बबलू बहन सीमा ,सुषमा का जीजा पवन परेशान कर करने लगे। सुनील ने बताया था कि उसी परेशानी के चलते उसकी माता कमलेश ओर पिता ज्ञानचंद ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी