शराब कारोबारी पर फायरिग मामले में आरोपितों को भेजा जेल

आजाद नगर की मेन गली में शराब कारोबारी 43 वर्षीय सुजिद्र पर फायरिग का मामला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 09:52 PM (IST)
शराब कारोबारी पर फायरिग मामले में आरोपितों को भेजा जेल
शराब कारोबारी पर फायरिग मामले में आरोपितों को भेजा जेल

जागरण संवाददाता, हिसार: आजाद नगर की मेन गली में शराब कारोबारी 43 वर्षीय सुजिद्र पर फायरिग के मामले में गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। मामले में आरोपित लुदास निवासी मुकेश उर्फ मोनू, फतेहाबाद के दहमान निवासी कुलदीप, नरवाना के दनौदा निवासी सागर को हिसार पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बीकानेर जेल में बंद बालसमंद निवासी सज्जन के कहने पर उन्होंने सुजिद्र पर फायरिग की थी। असलाह भी सज्जन ने ही उन्हें मध्यप्रदेश से उपलब्ध करवाया था।

2017 में भी दी थी सुजिद्र को जान से मारने की धमकी

आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2017 में भी सज्जन ने सुजिद्र को जान से मारने की धमकी दी थी। उस दौरान शराब के ठेके को लेकर दोनों में विवाद था। सज्जन ने सुजिद्र को शराब का ठेका लेने से मना किया था। गौरतलब है कि हांसी के थुराना निवासी विनोद पन्नू उर्फ काणिया गैंग के चार शार्प शूटरों गांव लुदास निवासी मुकेश उर्फ मोनू, फतेहाबाद के दहमान निवासी कुलदीप, नरवाना के दनौदा निवासी सागर और बरवाला के बधावड़ निवासी संदीप कुमार को आठ नवंबर को राजस्थान की सिद्धमुख थाना पुलिस ने तीन पिस्टल, देसी कट्टे और 24 कारतूस व एक बाइक सहित गिरफ्तार किया था। आरोपितों को सिद्धमुख थाना पुलिस ने नौ नवंबर को अदालत में पेश कर चार-चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपितों ने प्रारंभिक पूछताछ में कई वारदातें कबूलीं थीं। मामले में सिद्धमुख थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दलीप सिंह का कहना था कि आरोपितों से रिमांड अवधि में भादरा में निशानदेही करवाई गई थी। पुलिस को पूछताछ में आरोपितों ने बताया था कि वह हिसार के आदमपुर के विनोद, आजाद नगर के सचिन और किरतान गांव के विक्की सहरावत को मारने की योजना बना रहे थे।

chat bot
आपका साथी