आपत्तिजनक फोटो वायरल कर नकदी ऐंठने वाला गिरफ्तार

थाना एचटीएम की पुलिस टीम ने शाहपुर निवासी शमशेर को आइटी एक्ट के तहत गिरफतार केया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:20 PM (IST)
आपत्तिजनक फोटो वायरल कर नकदी ऐंठने वाला गिरफ्तार
आपत्तिजनक फोटो वायरल कर नकदी ऐंठने वाला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हिसार: थाना एचटीएम की पुलिस टीम ने शाहपुर निवासी शमशेर को थाना एचटीएम में आपत्तिजनक फोटो वायरल करने पर आइटी एक्ट के तहत 24 अप्रैल को दर्ज मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपित से 17500 रुपए और एक मोबाइल फोन बरामद किया हैं। थाना एचटीएम में एक महिला ने शिकायत दी थी कि शमशेर ने उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दी और फोटो डिलीट करने के नाम पर चार लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद भी आरोपित ने उसकी फोटो डिलीट नही की और उन्हें वायरल कर दिया। इसके बाद आरोपित फिर से पांच लाख रुपये मांगने लगा और पैसे न देने पर उसके बेटे को मारने की धमकी दी। आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

---------------

इधर आरोपित से 15 किलोग्राम गांजा बरामद

सीआइए की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सूचना के आधार पर कैमरी रोड रेलवे फाटक के पास से बास आजम शाहपुर निवासी विनीत को पांच किलोग्राम गांजा सहित काबू किया है। पुलिस ने थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया है। पुलिस टीम द्वारा बरामद गांजा के बारे में पूछताछ करने पर आरोपित विनीत ने बताया कि वह और उसका दोस्त अमन गांजा बेचने का काम करते है। यह गांजा वह अपने दोस्त अमन से लेकर आया है। आरोपित विनीत की निशानदेही पर इस केस में कैमरी रोड निवासी अमन को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने पूछताछ के दौरान आरोपित अमन ने बताया कि उसने गांजा बालसमंद रोड स्थित एक मकान की छत पर छिपाया था। वहां से 10 किलोग्राम गांजा ओर बरामद किया। आरोपित अमन से पूछताछ जारी है आरोपित को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी