डीएपी के दस हजार बैग आज मिलेंगे लोहारू, सिवानी व बहल के लिए : दलाल

क्षेत्र में इस समय सरसों की चल रही बिजाई के लिए डीएपी के लिए चितित हैं किसान।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:32 PM (IST)
डीएपी के दस हजार बैग आज मिलेंगे लोहारू, सिवानी व बहल के लिए : दलाल
डीएपी के दस हजार बैग आज मिलेंगे लोहारू, सिवानी व बहल के लिए : दलाल

संवाद सहयोगी, सिवानीमंडी : क्षेत्र में इस समय सरसों की चल रही बिजाई के लिए डीएपी के लिए चितित किसानों के लिए कृषि मंत्री के अथक प्रयासों से राहत भरी खबर आई है। बुधवार को लोहारू क्षेत्र में डीएपी के करीब दस हजार से ज्यादा बैग लोहारू, सिवानी, बहल व ढिगावा की दुकानों पर किसानों को बिक्री किए जाएंगे। इससे किसानों को खाद के लिए चल रहे इंतजार के बीच बड़ी राहत मिल सकेगी। कृषि विभाग द्वारा किसानों को डीएपी अपनी निगरानी में बिक्री किए जाने के लिए विशेष इंतजाम किए है। कृषि विभाग के अनुसार, जिले को डीएपी की मिली स्पेशल रैक से किसानों को करीब 22 हजार बैग एनएफएल कंपनी की डीएपी खाद की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए लोहारू क्षेत्र में करीब दस हजार से ज्यादा डीएपी के बैग किसानों को बिक्री किए जाएंगे। इसमें लोहारू में करीब तीन हजार, बहल में 1300, सिवानी में पांच हजार व ढिगावा में 300 बैग किसानों को मिलेंगे। लंबे इंतजार के बाद किसानों को डीएपी की बड़ी खेप मिलने से उनको काफी राहत मिल सकेगी। कृषि विभाग ने किसानों के लिए हर क्षेत्र में अलग अलग दुकानों पर अपने अधिकारियों की नियुक्ति की है ताकि डीएपी वितरण में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आने पाए। गौरतलब है कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सोमवार को तलवानी गांव में डीएपी को लेकर किसानों को आश्वसत किया था कि उनको डीएपी के लिए विचलित होने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया था कि भिवानी जिले में 26 अक्टूबर को एक रैक व 31 अक्टूबर को दूसरा रैक आएगा जिसके बाद डीएपी को लेकर कोई कमी नहीं रहेगी। वहीं, प्रदेश में मौजूदा स्टॉक के अलावा 6 अतिरिक्त रैक आने पर 31 अक्टूबर तक 11 रैक की अतिरिक्त उपलब्धता होगी।

chat bot
आपका साथी