व्यापारी पर जानलेवा हमले की फुटेज पुलिस को देने के दस दिन बाद भी खुले घूम रहे हमलावर

शहर के मेन रोड पर व्यापारी विशाल अग्रवाल र जानलेवा हमला करने दुकान में हंगामा व तोड़फोड़ करने के आरोपितों की सीसीटीवी फुटेज दिए जाने के बाद भी पुलिस ने 10 दिन बाद भी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है। बल्कि व्यापारी पर बिचौलिए के माध्यम से समझौता करने के लिए दबाव डाला जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 10:09 PM (IST)
व्यापारी पर जानलेवा हमले की फुटेज पुलिस को देने के दस दिन बाद भी खुले घूम रहे हमलावर
व्यापारी पर जानलेवा हमले की फुटेज पुलिस को देने के दस दिन बाद भी खुले घूम रहे हमलावर

संवाद सहयोगी, बरवाला : शहर के मेन रोड पर व्यापारी विशाल अग्रवाल र जानलेवा हमला करने, दुकान में हंगामा व तोड़फोड़ करने के आरोपितों की सीसीटीवी फुटेज दिए जाने के बाद भी पुलिस ने 10 दिन बाद भी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है। बल्कि व्यापारी पर बिचौलिए के माध्यम से समझौता करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। शहर के मेन रोड पर तमन्ना स्कूल ड्रेस नामक शोरूम के संचालक विशाल अग्रवाल पर बरवाला निवासी नरेश ने 6-7 अन्य लोगों के साथ दुकान में घुसकर जानलेवा हमला किया था। घायल हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। व्यापारियों ने लामबंद होकर जिला पुलिस कप्तान बलवान सिंह राणा के पास गुहार लगाई है। बता दें कि चार सितंबर को तमन्ना स्कूल ड्रेस में तोड़फोड़ की घटना की सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में आरोपित चेयर उठाकर मारता हुआ दिख रहा है। शहर के अनेक व्यापारी इस संबंध में एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन से भी मिलेंगे तथा उन्होंने व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग से भी इस संदर्भ में कार्रवाई कराए जाने की मांग की है। विशाल अग्रवाल ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि बरवाला निवासी नरेश ने उसे दो बच्चों की स्कूल ड्रेस बनवाने के लिए आर्डर दिया। उस पर नरेश को दो पैंट व एक शर्ट सिलाई करके दे दिया था। एक शर्ट सिलाई करनी बकाया थी। इसके बाद नरेश अपने साथ छह सात आदमियों को लेकर आया और आते ही उसके साथ दुकान पर गाली गलौज करने लगा। इसके बाद इन सभी ने मिलकर उस पर हमला कर दिया और चोंटे मारी। इतना ही नहीं यह भी धमकी दी कि अगर कल सुबह तक उसने शर्ट नहीं दी तो वह उसकी दुकान नहीं खुलने देगा। अगर इस बारे में किसी के पास भी शिकायत की तो उसे जान से मार दिया जाएगा। एचसीएस के एग्जाम में ड्यूटी के कारण हुई देरी: जांच अधिकारी जांच अधिकारी सुभाष चंद्र से ने बताया कि इस मामले में अरेस्ट से पूर्व डाक्टर की ओपिनियन लेनी होती है। वह ले ली गई है अब इस संदर्भ में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बीच उसकी करनाल में ड्यूटी लगी। इसके बाद एचसीएस के एग्जाम में ड्यूटी लगाई गई इस कारण इस मामले में देरी हुई।

chat bot
आपका साथी