दस जरूरतमंदों को दिए कृत्रिम अंग

बुधवार को केंद्र में चलने वाली सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं निश्शुल्क प्रदान की गई। केंद्र में इस समय आंखों दांतों फिजियोथैरेपी प्राकृतिक व सामान्य चिकित्सा आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि 7 अगस्त को वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वासुदेव बंसल द्वारा सात रोगियों की आंखों के ऑपरेशन किये जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 07:53 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:53 AM (IST)
दस जरूरतमंदों को दिए कृत्रिम अंग
दस जरूरतमंदों को दिए कृत्रिम अंग

जागरण संवाददाता, हिसार : भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र, न्यू ऋषि नगर में 10 जरूरतमंदों को निश्शुल्क कृत्रिम अंग वितरित किए गए। कार्यक्रम अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास होने के उपलक्ष्य में समाजसेवी विपिन गोयल के सहयोग से किया गया।

बुधवार को केंद्र में चलने वाली सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं निश्शुल्क प्रदान की गई। केंद्र में इस समय आंखों, दांतों, फिजियोथैरेपी, प्राकृतिक व सामान्य चिकित्सा आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि 7 अगस्त को वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वासुदेव बंसल द्वारा सात रोगियों की आंखों के ऑपरेशन किये जाएंगे। कृत्रिम अंग वितरण के अवसर पर केंद्र के सचिव सुरेंद्र कुच्छल, परिषद के अध्यक्ष मांगेराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीताराम मंगल, मनीराम बंसल, राहुल अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, प्रवीन मित्तल, मनीष जैन आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी