राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:12 PM (IST)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार रविद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपने आए खंड अध्यक्ष कर्णसिंह, सचिव विजय सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, निरंजन सैनी, प्रवीण कुमार ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि सरकार की ओर से जारी शिक्षक तबादला नीति की वे प्रशंसा करते है लेकिन पिछले 5 वर्षों से प्राथमिक शिक्षकों की अनदेखी से शिक्षकों में रोष है। उन्हें अपने माध्यमों से पता चला है कि सरकार प्राथमिक शिक्षकों का जिला कैडर खत्म करना चाहती है जिससे प्रदेश भर के 30 हजार प्राथमिक शिक्षक रोष स्वरूप सड़कों पर आकर विरोध करने को तैयार है। अपने ज्ञापन के माध्यम से प्राथमिक शिक्षकों ने मांग की कि प्राथमिक शिक्षकों के कैडर से किसी भी प्रकार का बदलाव न किया जाए एवं प्राथमिक शिक्षकों के सामान्य तबादले अविलंब शुरू किये जाए जोकि पिछले पांच वर्षों से लंबित है।

chat bot
आपका साथी