गांव तलवंडी राणा की सरपंच ने निजी कोष से गांव में दवाइयां बांटी व इलाज करवाया

जागरण संवाददाता हिसार गांव तलवंडी राणा में शुक्रवार को सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कोह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:15 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:57 PM (IST)
गांव तलवंडी राणा की सरपंच ने निजी कोष से गांव में दवाइयां बांटी व इलाज करवाया
गांव तलवंडी राणा की सरपंच ने निजी कोष से गांव में दवाइयां बांटी व इलाज करवाया

जागरण संवाददाता, हिसार : गांव तलवंडी राणा में शुक्रवार को सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कोहली एडवोकेट ने अपने निजी कोष से एक कैंप का आयोजन तलवंडी राणा के पंचायत भवन में किया। जिसमें उन्होंने अपने निजी कोष से गांव के लोगों को दवाइयां वितरित की। उन्होंने गांववासियों को भरोसा दिलाया कि इस कोरोना काल में एक भारी आपदा हमारे देशवासियों पर आई है। कोरोना हाल में हमारे गांव में सात दिनों में 10 मौतें हो चुकी हैं। इससे गांव में इस बीमारी को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। इसलिए हमें कोरोना से डरकर नहीं बल्कि इससे लड़कर जीतना है। अपनी इम्युनिटी को मजबूत बनाकर और योग, प्राणायाम व आयुर्वेद की मदद से हम इस बीमारी को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से गांव को कोई राहत नहीं दी जा रही है। गांव में वायरल बुखार को देखते हुए व गांव की गंभीर स्थिति को देखते हुए समाजसेवी सरंपच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कोहली ने गांव में निश्शुल्क दवाइयां, ग्लुकोज आदि उपलब्ध करवाने तथा उनका निश्शुल्क उपचार करवाने का फैसला लिया। गांव में कोरोना के मरीजों के लिए गांव की गुर्जर धर्मशाला में करीब 20 बैड का आइसोलेशन होम बनाया जाएगा जिसमें कोरोना मरीजों की पूरी देखभाल की जाएगी व उन्हें निश्शुल्क दवाइयां व खाने-पीने के सामान की व्यवस्था की जाएगी। कोहली ने बताया कि गांव में वायरल बुखार को किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। हर हालत में गांव वासियों के साथ हैं व मिलजुल कर इस कोरोना महामारी का सामना करेंगे। इस मौके पर डाक्टर सिताराम जांगड़ा, डाक्टर रामफल वर्मा व डाक्टर ईश्वर ने निश्शुल्क दवाइया व सेवाएं दीं। इस मौके पर एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली के साथ समाजसेवी सुरेंद्र कोहली, महासिंह कोहली, जापान गुरी पंच, लूनाराम जांगड़ा, विनोद जांगड़ा, एडवोकेट मनोज कोहली व अन्य ग्रामवासियों ने दवाइयां वितरित करवाई।

chat bot
आपका साथी