जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में टैगोर स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम

संवाद सहयोगी नारनौंद बाल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय जवाहर लाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी का अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 02:20 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:18 AM (IST)
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में टैगोर स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में टैगोर स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम

संवाद सहयोगी, नारनौंद : बाल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय जवाहर लाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हिसार में किया गया, जिसमें जिले भर के सैकड़ों स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा किया और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई।

टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद की शालू और मेघावी ने कम पानी की लागत से ज्यादा पैदावार लेने का मॉडल तैयार किया था और इस मॉडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं स्कूल की छात्रा संस्कृति के मॉडल को भी तीसरा स्थान मिला। तीनों छात्रों का स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिसिपल धर्मपाल सिंह, सुनील, विनीता, नरेश चहल, राजेश, राज, विकास इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी