शिष्यों की याद में स्वामी राजदास ने लगाए पौधे

महापौर ने पौधारोपण कर श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल में स्वामी सदानंद का 77वां जन्मदिन मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:17 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:17 AM (IST)
शिष्यों की याद में स्वामी राजदास ने लगाए पौधे
शिष्यों की याद में स्वामी राजदास ने लगाए पौधे

फोटो : 19

- महापौर ने पौधारोपण कर श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल में स्वामी सदानंद का 77वां जन्मदिन मनाया

जागरण संवाददाता, हिसार : बगला रोड स्थित श्री कृष्णा प्रणामी स्कूल में शनिवार को सदानंद महाराज का 77 वां जन्मदिन मनाया गया। कैमरी आश्रम संचालक स्वामी राजदास के साथ बतौर मुख्यातिथि महापौर गौतम सरदाना व विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी पहुंचे। स्कूल चेयरमैन एसएन टेलटिया व स्कूल प्राचार्य नीरू भाटिया ने सभी का स्वागत किया।

स्वामी सदानंद के चार शिष्य ईश्वरदास मितल, सुदर्शन अग्रवाल, तुलसीराम गोयल व जेपी उपाध्याय की याद में मृतकों के परिजनों से स्कूल में पौधे लगाए गए। महापौर गौतम सरदाना व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने पौधारोपण किया। जिसके उपरांत स्कूल के बच्चों को फल वितरित किए। महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि स्वामी राजदास का 77 वें जन्मदिन पर पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजन किया गया है और 500 पौधे स्वामी द्वारा लगाए जाएंगे। कोरोना काल में शहरवासियों की तरह महाराज जी ने भी कोरोना काल में अपने चार प्रिय शिष्यों को खोया है। आज उनकी याद में उनके परिजनों ने पौधारोपण कर उन्हें याद किया है। महापौर ने कहा कि जन्मोत्सव व अन्य खुशी के अवसर पर शहरवासी पौधारोपण कर रहे हैं। स्वामी राजदास ने कहा कि खुशी की बात है कि आज हमारे शहर के लोग पर्यावरण को लेकर इतना कार्य कर रहे हैं। इसका सुखद परिणाम हमें भविष्य में देखने को मिलेंगे। हमारी ओर से भी शहर में 500 पौधे लगाए जाएंगे और लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्कूल प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन एसएन टेलटिया ने बताया कि आज स्वामी सदानंद जी का 77 वां जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया गया है। वहीं 12 कक्षा के परीक्षा परिणामों में स्कूल का परिणाम शत फीसद रहा है, जिसने हमारी खुशी को दोगुना कर दिया है। इस अवसर पर पीआर वर्मा, एडवोकेट सुमित जैन, अमित , कांता टेलटिया, गीता मितल, गायत्री वर्मा, भरपाई गर्ग, सुभाष गुप्ता, पंकज मक्कड़ ,बबीता गुप्ता, राकेश शर्मा के अलावा स्कूल प्रबंधन कमेटी व स्टाफ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी