185 देशों की रोबोट फाइट में डीपीएस का सुमित प्रथम

हिसार : दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी सुमित ने 2

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 04:00 AM (IST)
185 देशों की रोबोट फाइट में डीपीएस का सुमित प्रथम
185 देशों की रोबोट फाइट में डीपीएस का सुमित प्रथम

जागरण संवाददाता, हिसार : दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी सुमित ने 28 अक्टूबर से 10 नवंबर 2018 तक रूस के प्राग में आयोजित साइबर ओलंपियाड में विश्वभर में रोबोट फाइट में प्रथम और रोबोट डिजाइनिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में सुमित कुमार को सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर के अवार्ड से भी नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में विश्व के 185 देशों के लाखों प्रतिभागियों ने भाग लिया था। सुमित ने भारत की टीम का प्रतिनिधित्व किया और टीम लीडर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वाह किया। पहले रोबोटिक्स प्रोग्रा¨मग में आया था विश्व में दूसरा स्थान -

इससे पहले भी सुमित ने व्यक्तिगत तौर पर हुई प्रतियोगिता में राबोटिक्स प्रोग्रा¨मग में विश्व में दूसरा स्थान हासिल किया था। इस उपलब्धि के लिए सुमित की 'न्यूयॉर्क टाइम्स' समाचार पत्र ने भी खूब प्रशंसा की। सुमित के अध्यापकों के अनुसार इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद भी वह बेहद विनम्र, शांत, अनुशासित और नियमित विद्यार्थी है। आधुनिकता और संस्कारों का समावेश उसके व्यवहार में है। प्राचार्य और अध्यापकों ने दी बधाई

विद्यालय प्रधानाचार्य मंजु सुधाकर ने सुमित, उसके अभिभावकों और अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुमित बहुत होनहार विद्यार्थी है। उसने न केवल डीपीएस हिसार बल्कि भारत के नाम को भी विश्व पटल पर स्वर्ण अक्षरों से अंकित कर दिया है। उन्होंने सुमित को उसके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी