नवंबर में 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चीनी बंटेगी

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता जिले में नवंबर के दौरान 649.88 क्विटल नमक और चीनी का होगा बंटवारा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:33 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:33 PM (IST)
नवंबर में 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चीनी बंटेगी
नवंबर में 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चीनी बंटेगी

जासं, हिसार : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता जिले में नवंबर के दौरान 649.88 क्विटल नमक और 637.80 क्विटल चीनी बांटेगा। नवंबर के दौरान एएवाई व बीपीएल राशन कार्ड उपभोक्ताओं को एक किलोग्राम नमक प्रति कार्ड 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से और 637.80 क्विटल चीनी भी बांटी जाएगी। चीनी का वितरण एक किलोग्राम प्रति राशन कार्ड और 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से किया जाएगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थापित डिपों के माध्यम से नमक एवं चीनी का वितरण किया जाएगा।

मान्यता प्राप्त विद्यालयों से संबद्धता को आनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित

जासं, हिसार : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से संबद्धता निरंतरता शुल्क व नई संबद्धता के लिए आनलाइन आवेदन-पत्र व शुल्क जमा करवाने की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए गैर राजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय जो पहले से ही शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त हैं, उन द्वारा संबद्धता निरंतरता शुल्क 2000 रुपये व जिन गैर राजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा नई संबद्धता ली जानी है, उन द्वारा 20000 रुपये शुल्क जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि संबद्धता निरंतरता शुल्क व नई संबद्धता के लिए आवेदन-पत्र व शुल्क जमा करवाने की तिथियां बिना विलंब शुल्क के 2 नवंबर तक एवं विलंब शुल्क 5000 रुपये सहित 3 नवंबर से 12 नवम्बर, 2021 तक निर्धारित की गई है।

लोक कलाओं में पारंगत प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

जासं, हिसार : गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना 2021-22 के तहत लुप्त होती विभिन्न विद्याओं को सहेजने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा लोक कलाओं में पारंगत प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला सूचना एवं जन-संपर्क अधिकारी ने लोकनृत्यों/लोकगीतों/लोकगाथाओं/लोकनाट्य एवं विभिन्न लोकवाद यंत्रों की प्रत्येक विद्या के पारंगत प्रशिक्षक प्रशिक्षण के लिए आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त विद्याओं में पारंगत प्रशिक्षक अपना नाम, पता एवं दूरभाष नंबर सहित अन्य विवरण लघु सचिवालय की चौथी मंजिल पर स्थित सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग कार्यालय या निदेशक कलां एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, एससीओ नंबर-29, सेक्टर 7-सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ भेज सकते हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए 30 नवंबर तक आवेदन

जासं, हिसार : जवाहर नवोदय विद्यालय पाबड़ा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए 30 नवंबर तक आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। विद्यालय के प्राचार्य मनोज भटनागर ने बताया कि 5वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले विद्यार्थी की जन्मतिथि एक मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होनी चाहिए। परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है। विद्यालय में पढ़ाई, छात्रावास एवं खान-पान पूर्णत निशुल्क हैं।

chat bot
आपका साथी