जिला स्तरीय रोड साइकिलिग में सुभाष ने जीता स्वर्ण

जिला साइकलिग संघ हिसार द्वारा प्रभुवाला रोड से आयोजित हुई प्रतियोगिता।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:10 PM (IST)
जिला स्तरीय रोड साइकिलिग में सुभाष ने जीता स्वर्ण
जिला स्तरीय रोड साइकिलिग में सुभाष ने जीता स्वर्ण

फोटो- 35

संवाद सहयोगी,उकलाना : जिला साइकलिग संघ हिसार द्वारा प्रभुवाला रोड से आयोजित जिला स्तरीय रोड साइकिलिग प्रतियोगिता का आयोजन विश्व कार दिवस पर किया गया। इस प्रतियोगिता में जिलेभर से भारी वर्षा होने के बावजूद भी लगभग 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। 23 सितंबर को भी आयोजित की जाने वाले इवेंट में कोई भी खिलाड़ी हिस्सा ले सकता है। प्रतियोगिता में आज भी मुकाबले आयोजित करवाए जाएंगे और चयनित खिलाड़ी 25 से 28 सितंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाली राज्य रोड साइकिलिग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला साइकिलिग संघ के महासचिव जगदीश असीजा ने बताया कि सरकार विश्व कार मुक्त दिवस मना रही है ऐसे में जिला साइकलिग संघ ने भी आयोजित की जाने वाली जिला रोड साइकिलिग प्रतियोगिता का आयोजन विश्व कार मुक्त दिवस पर किया ताकि लोगों में इस बात का भी संदेश जाए कि खेलों के साथ संघ भी सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में अपनी हिस्सेदारी कर

आमजन को जागरूक करने का काम कर रहा है आमजन भी ईंधन बचाने के साथ अपनी शारीरिक क्षमता को भी साइकिल चलाने से बढ़ाने पर ही कोरोना जैसी महामारी से बच पाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के संचालक शक्ति भाटिया तथा राधे गोयल द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में के अंडर-23 मार्शस्टार्ट इवेंट में मुगलपुरा के सुभाष में स्वर्ण लुदास के राहुल ने रजत, हरिता के निकेश ने कांस्य तथा उकलाना के सौरभ ने चौथा स्थान हासिल किया। इस मौके पर शक्ति भाटिया, राधे गोयल, जिला साइकिलिग संघ के महासचिव जगदीश असीजा, राजवीर सिंह सिंह, राजेश भुटानी, डा शम्मी नागपाल सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी