आदमपुर के बेटे-बेटियां ओलिंपिक में मेडल लाएंगी तब असली जन्मदिन मनाऊंगा: डा.सुभाष चंद्रा

गांव सदलपुर के सामुदायिक पार्क में राज्यसभा सदस्य डा. सुभाष चंद्रा के 71वें जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम विकास समिति सदलपुर किसान उत्पादक कंपनी युवा संगठन व सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में डा. सुभाष चंद्रा ने केक काटकर जन्मदिन मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:47 PM (IST)
आदमपुर के बेटे-बेटियां ओलिंपिक में मेडल लाएंगी तब असली जन्मदिन मनाऊंगा: डा.सुभाष चंद्रा
आदमपुर के बेटे-बेटियां ओलिंपिक में मेडल लाएंगी तब असली जन्मदिन मनाऊंगा: डा.सुभाष चंद्रा

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: गांव सदलपुर के सामुदायिक पार्क में राज्यसभा सदस्य डा. सुभाष चंद्रा के 71वें जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम विकास समिति सदलपुर, किसान उत्पादक कंपनी, युवा संगठन व सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में डा. सुभाष चंद्रा ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य डा. सुभाष चंद्रा ने कहा कि कामयाबी के लिए डिप्लोमा या डिग्री नही बल्कि हिम्मत व ²ढ इच्छा शक्ति भी जरूरी है, वर्तमान में जीना और पूरे प्रयास करने से एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने युवाओं व खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के कर्णधार हैं मेहनत व लगन से आगे बढ़कर देश-प्रदेश, गांव व परिजनों का नाम रोशन करें। आदमपुर में फाउंडेशन के खिलाड़ी देश-प्रदेश में मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। जिस दिन ओलिंपिक में मेडल जीतकर लाएंगे उस दिन असली जन्मदिन आपके बीच में मनाने आऊंगा। कार्यक्रम में जहां स्कूली बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियां दी वहीं संवाद कार्यक्रम में डा. सुभाष चंद्रा ने राहुल, साक्षी, दिवाकर, संजय आदि के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। गोद लिए गए गांवों की पंचायतों, ग्राम विकास समितियों, युवा संगठनों, छिपा समाज, मानव कल्याण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा समृति चिह्न व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष इन्द्रसिंह पूनियां, पूर्व सरपंच हरद्वारी लाल, रिछपाल फुरसाणी, जगत अग्रवाल, दुर्गेश कुमार, अजय बैनीवाल, अंतर सिंह ज्याणी, राजाराम खिचड़, सुभाष भांभू, राकेश शर्मा, सूबेसिंह बैनीवाल, संतोष राजपूत, अनिल कुमार, विजय सिगड़, महेंद्र भादू, हंसराज खिचड़, ओमप्रकाश भादू, डा.रिछपाल, मुनीश ऐलावादी, सुभाष खाबड़ा, अमित, मोतीलाल गोयल, विनोद नामदेव, अशोक पंवार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी