सिवानी कालेज की छात्राओं को कल से मिलेगी निशुल्क बस सुविधा

संवाद सहयोगी सिवानीमंडी शहर के सेठ मेघराज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ने वा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 05:51 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 05:51 AM (IST)
सिवानी कालेज की छात्राओं को कल से मिलेगी निशुल्क बस सुविधा
सिवानी कालेज की छात्राओं को कल से मिलेगी निशुल्क बस सुविधा

संवाद सहयोगी, सिवानीमंडी : शहर के सेठ मेघराज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है कि अब उनको गांव बड़वा से व सिवानी में पहुंचने के बाद कालेज तक पैदल नहीं जाना पड़ेगा। अब उनको आने और जाने के लिए बिल्कुल निशुल्क बस सेवा मुहैया करवाई जाएगी। यह सेवा लोहारू विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं कांग्रेसी नेता राजबीर सिंह फरटिया की ओर से मुहैया करवाई जा रही है। ये निशुल्क बस सेवा छात्राओं के लिए सोमवार 18 जनवरी से उपलब्ध हो जाएगी। इसकी सभी तैयारियां राजबीर सिंह फरटिया टीम ने पूरी कर ली हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए टीम राजबीर फरटिया के प्रवक्ता हितेश शर्मा ने बताया कि समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता राजबीर सिंह के द्वारा छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए उनको आने और जाने के लिए निशुल्क बस सुविधा शुरू करवाई जा रही है जो कि 18 जनवरी से शुरू होगी । उन्होंने बताया कि यह बस सुविधा 18 जनवरी गांव बड़वा से शुरू होगी जिसका विधिवत शुभारंभ कांग्रेसी नेता राजबीर सिंह अपने हाथों से स्वयं करेंगे। उन्होंने बताया कि वो गांव बड़वा के बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर के छात्राओं की निशुल्क बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। फरटिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से सिवानी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उनके सामने आया कि कालेज की छात्राएं सिवानी से कॉलेज तक व गांव बड़वा से कालेज तक छात्राएं पैदल कॉलेज जाती हैं या फिर दूसरे अन्य अनजान वाहनों में बैठकर सफर करती है जो कि कतई सुरक्षित नही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के दौरान 3 जनवरी को छात्राओं से के लिए घोषणा की थी कि वो छात्राओं को निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने का काम करेंगे । उन्होंने अपने वायदे को पूरा किया है।

chat bot
आपका साथी