हिसार में हांसी के विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में जमाया अपना सिक्का

चार विद्यार्थियों ने पाए हिसार में सर्वोच्च अंक सभी हांसी के रहने वाले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:37 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:37 AM (IST)
हिसार में हांसी के विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में जमाया अपना सिक्का
हिसार में हांसी के विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में जमाया अपना सिक्का

- चार विद्यार्थियों ने पाए हिसार में सर्वोच्च अंक, सभी हांसी के रहने वाले फोटो- 60 व 61

जागरण संवाददाता, हिसार: आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेंस परीक्षा का ओवरआल परिणाम बुधवार को जारी हुआ। जिसमें इस बार हांसी के विद्यार्थियों ने सभी को पीछे छोड़कर अपना सिक्का जमाया है। इसमें लड़की व लड़का दोनों वर्गों में हांसी के विद्यार्थियों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। जिसमें लड़कों में अमन गोयल ने आल इंडिया 749 रैंक हासिल की है, वहीं तेजस्वी बजाज ने आल इंडिया 1357 रैंक हासिल की है। वहीं लड़कियों में गार्गी गोयल की आल इंडिया 1474 रैंक व दूसरे स्थान पर आंचल पोपली की 3487 रैंक आई है। क्यूरियस क्लोसेस से मेंटार शोभित जैन ने बताया कि पिछले कुछ समय से कोविड के कारण पढ़ाई में व्यवधान हुआ मगर फिर भी बच्चों की तैयारियां पूरी दिखाई दी। पिछले साल भी आल इंडिया टापर दिव्यांशू हमारे यहां से थे। इस बार अमन ने फिजिक्स में दो बार शत फीसद पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। इसी प्रकार आंचल ने भी सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। यह सभी विद्यार्थी कुछ समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। कोविड को देखते हुए यह परीक्षा चार चरणों में ली गई। जिसमें फरवरी, मार्च, जुलाई और अगस्त में परीक्षा आयोजित कराई गई। इस परीक्षा का अब ओवरआल परिणाम सामने आया है। वहीं आवर्स संकल्प अकादमी से जिया ने 6369, कृष्णा ने 12445, इशिका सैनी ने 3261, यशवीर यादव ने 3959, सिमरन ने 1963 कटेगरी रैंक हासिल की है।

------------

परीक्षा की तैयारी को लेकर क्या कहते हैं विद्यार्थी

हमने सिर्फ छह से सात घंटे की पढ़ाई की है। अधिक टेंशन नहीं ली जितना आराम से आप चलेंगे उतना ही प्रतियोगी परीक्षा को पास करने में आसानी होगी। हम पढ़ाई को बोझ की तरह मान लेते हैं तो यह हमाने दिमाग पर एक दबाव बना देती है। इसलिए बिना चिता के आराम से तैयारी करें।-------अमन

----------

मैं सात से आठ घंटे पढ़ती हूं। आप कम समय में भी अच्छा कर सकते हैं। स्ट्रेटजी के साथ पढ़ाई करें सभी रिजल्ट अच्छे आएंगे।-------- गार्गी गोयल

---------

अगर आपको कुछ सीखना है तो इसके लिए प्रैक्टिस जरूरी है। नियम बनाकर पढ़ाई करें। दूसरे कार्यों को भी समय दें जिससे आपको खुद को फ्रेश रखने में मदद मिलेगी।---------आंचल

chat bot
आपका साथी