स्वयं रोजगार की अधिक संभावना वाला करियर चुनें विद्यार्थी : बामल

फोटो कैप्शन 4. हांसी संवाद सहयोगी हांसी संधि सेतु अलुमनाई एसोसिएशन राजकीय महाविद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:00 AM (IST)
स्वयं रोजगार की अधिक संभावना वाला करियर चुनें विद्यार्थी : बामल
स्वयं रोजगार की अधिक संभावना वाला करियर चुनें विद्यार्थी : बामल

फोटो कैप्शन: 4. हांसी:

संवाद सहयोगी, हांसी : संधि सेतु अलुमनाई एसोसिएशन राजकीय महाविद्यालय हांसी के तत्वाधान में वाणिज्य विभाग में विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें वाणिज्य विभाग के बीकॉम व एमकॉम के अंतिम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। व्याख्यान में महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी सीए परमजीत सिंह मुख्य वक्ता थे व कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. राम प्रताप ने किया तथा एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दलबीर सिंह ने विस्तार व्याख्यान की अध्यक्षता की।

वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष शामेंद्र बामल ने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसा करियर चुनना चाहिए जिसमें स्वयं रोजगार की संभावनाएं अधिक हों। विस्तार व्याख्यान के मुख्य वक्ता परमजीत सिंह ने अपने अनुभव सांझा किए और अपने चार्टेड एकाउंटेंट बनने के संघर्षपूर्ण सफर के बारे में विस्तार से बताकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे भी सी.ए. बन कर समाज व अपना उत्थान कर सकते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि बी.कॉम व एम.कॉम. करने के बाद विद्यार्थी सी.एस., सी.एफ.ए., एल.एल.बी., सांख्यिकी विद एवं अर्थशास्त्री आदि में अपना कैरियर बना सकते हैं। उन्होंने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। इस अवसर पर अलुमनाई एसोसिएशन के सचिव बलबीर सिंह वर्मा के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट (सेवानिवृत) जगदीश कश्यप, डॉ. राजकुमार, विजय यादव, शिव कुमार, अनिल कुमार, शिव रत्न मित्तल व डॉ. महेंद्र आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी