कैमरी रोड की सीयाराम कालोनी और हाउ¨सग बोर्ड कालोनी के दो घरों में चोरी

जागरण संवाददाता, हिसार : कैमरी रोड स्थित सीयाराम कालोनी निवासी सुनील कुमार और सेक्टर-15 की हाउ¨स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 08:57 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:57 AM (IST)
कैमरी रोड की सीयाराम कालोनी और हाउ¨सग बोर्ड कालोनी के दो घरों में चोरी
कैमरी रोड की सीयाराम कालोनी और हाउ¨सग बोर्ड कालोनी के दो घरों में चोरी

जागरण संवाददाता, हिसार :

कैमरी रोड स्थित सीयाराम कालोनी निवासी सुनील कुमार और सेक्टर-15 की हाउ¨सग बोर्ड कालोनी निवासी पुष्पा रानी के घरों में चोरी हो गई। पुष्पा रानी स्वास्थ्य विभाग की रिटायर्ड सुपरवाइजर हैं और सुनील कैमरी रोड के एक निजी स्कूल में बस चालक है। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज किया है।

हाउ¨सग बोर्ड कालोनी के मकान नंबर 1302 निवासी पुष्पा रानी ने बताया कि वह 16 फरवरी को मकान को ताला लगाकर अपने बेटे के पास गुरुग्राम गई थी। पीछे से चोर मकान के ताले तोड़कर अलमारी से 10 हजार रुपये, सोने की एक अंगूठी, एक जोड़ी झुमके, एक जोड़ी टॉपस, दो मोबाइल फोन और कुछ अन्य सामान चुरा ले गए। इसके अलावा कैमरी रोड पर नहर पार स्थित सीयाराम कालोनी निवासी सुनील कुमार के सूने घर में भी चोरी की वारदात हुई। निजी स्कूल के बस चालक सुनील ने बताया कि वह सुबह ड्यूटी पर गया था। बच्चे स्कूल चले गए और उसकी पत्नी रजनी दवा लेने चली गई। बच्चे दो बजे छुट्टी होने पर घर पहुंचे तो मेन गेट और कमरे के ताले टूटे मिले। कमरे में अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोर संदूक से 9500 रुपये और सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों मामलों में केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी