करियाना स्टोर पर सेंध लगाकर हजारों का ड्राई फ्रूट व नगदी चुराई

बरवाला शहर के हांसी मार्ग पर भगतजी करियाना स्टोर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:48 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:48 AM (IST)
करियाना स्टोर पर सेंध लगाकर हजारों का ड्राई फ्रूट व नगदी चुराई
करियाना स्टोर पर सेंध लगाकर हजारों का ड्राई फ्रूट व नगदी चुराई

संवाद सहयोगी, बरवाला : शहर के हांसी मार्ग पर भगतजी करियाना स्टोर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने पीछे से सेंध लगाकर हजारों रुपए का ड्राई फ्रूट जिसमें बादाम गिरी, काजू, अखरोट व अन्य सामान तथा 30 हजार रुपए की नगदी चुरा ली। चोरों ने दुकान के पीछे लगे शटर को तोड़कर व दीवार में सेंध लगाकर इस घटना को अंजाम दिया। यह करियाना स्टोर सिधड़ गांव निवासी रामकुमार व उनके पुत्र दिनेश गोयल का है। चोरी की यह घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इसमें दो व्यक्ति आते हुए तथा सामान को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर बरवाला पुलिस तथा फिगरप्रिट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। बरवाला पुलिस ने इस संदर्भ में भगतजी करियाना स्टोर के संचालक दिनेश गोयल की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ढाड गांव के खेतों में बनी ढाणी में चोरों ने सोने के जेवरात व नगदी उड़ाई

संवाद सहयोगी, बरवाला : ढाड गांव के खेतों में बनी ढाणी में एक किसान के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में किसान ढाड गांव निवासी संदीप ने बरवाला पुलिस को लिखित शिकायत की है। जिसमें किसान ने बताया कि वह अपने परिवार समेत अपनी ढाणी में सोया हुआ था। जब सुबह उठा तो उसने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। अंदर कमरे में रखी पेटी का ताला टूटा हुआ था। उस पेटी में रखे लगभग 4 तोले सोने के विभिन्न प्रकार के जेवरात तथा 50 हजार की नगदी चोरी हुई मिली। किसान संदीप के अनुसार खेत में दो अज्ञात व्यक्तियों के पैरों के निशान मिले है। किसान की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जन्म दिन सेवा दिवस के रुप में मनाया

संवाद सहयोगी, बरवाला : बरवाला विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बरवाला विधानसभा से प्रत्याशी रहे भूपेंद्र गंगवा व प्रमोद सिवाच के नेतृत्व में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस सेवा दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर वितरित कर तथा बच्चों को फल वितरित करके राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर भूपेंद्र गंगवा, प्रमोद सिवाच, बाला देवी खेदड़, विजेंद्र कपूर, मुकेश गर्ग, पवन चड्ढा, पवन मित्तल, शमशेर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। शिलान्यास करने के लिए राज्य मंत्री अनूप धानक ने आना था परंतु वह नहीं आ पाए

संवाद सहयोगी, बरवाला : बालक गांव की बाबा रिद्धनाथ गौशाला में शनिवार को बालक डेरा के महंत पृथ्वी गिरी महाराज ने गो शैड का शिलान्यास किया। इस गो शैड का शिलान्यास करने के लिए राज्य मंत्री अनूप धानक ने आना था। परंतु वह नहीं आ पाए और उनके स्थान पर महंत पृथ्वी गिरी ने ही शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधान रणधीर सिंह रेडडू, सुभाष रेडडू, अनिल बालकिया, साधु राम, रोशन शर्मा, जयबीर शर्मा, वीरभान शास्त्री, कुलदीप सरपंच, कृष्ण रेडडू, शीशराम, कुलबीर सिंह, रामपाल जांगड़ा, वीरभान, सतबीर ठोलेदार, नवीन नंबरदार व काला रेडडू आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी