सुधारीकरण की ओर बढ़ते बिजली निगम के कदम

एक समय था जब तेज बरसात के अंधड या कोई तकनीकी खराबी आने से बिजली रहती थी घंटों गुल।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:09 PM (IST)
सुधारीकरण की ओर बढ़ते बिजली निगम के कदम
सुधारीकरण की ओर बढ़ते बिजली निगम के कदम

सुभाष पंवार, सिवानी मंडी

एक समय था जब तेज बरसात के अंधड या कोई तकनीकी खराबी आने से बिजली घंटों गायब रहती थी। रात को बरसात या अंधकार आ जाता था तो बिजली आठ से 10 या 24 घंटे तक लगा देती थी। पिछले कुछ सालों की बात करें तो बिजली निगम लगातार सुधारीकरण की और बढ़ रहा है। तकनीकी समस्या के चलते 2 घंटे 4 घंटे 6 घंटे एक बड़ी समस्या होती थी। पिछले पांच सालों से बिजली में काफी सुधार हुआ है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिला है।

पिछले दिनों से देखने में आया है कि कई बार तूफान आते हैं और बिजली गायब हो जाती है, लेकिन इतनी रात में भी बिजली कर्मचारियों द्वारा उसका फाल्ट ढूंढ कर उसे दुरुस्त करना एक बड़ी बात नजर आती है, जो बिजली निगम का सुधारी करण को दर्शाती हैं। बिजली निगम की ओर से आए फाल्ट का मैसेज भी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मोबाइल के माध्यम से दिया जा रहा है।

जगमग योजना का मिला लाभ सिवानी उपमंडल की बात करें तो तहसील के करीब 18 गांव में जगमग योजना का काम पूरा हो चुका है। इन गांव को 24 घंटे बिजली मुहैया हो रही है। केवल तकनीकी खराबी को छोड़कर के ऐसे में सरकार की जगमग योजना एक बेहतर सुधारीकरण है। अलग-अलग बनाए गए फीडर

उप मंडल के कई गांव के लिए बिजली निगम की ओर से अलग अलग फीडर बनाए गए हैं ताकि उन गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा सके । तकनीकी खराबी को छोड़ कर के अलग फीडर वाले गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। नलकूपों को भी मिल रही है बेहतर बिजली

बिजली निगम की ओर से किसानों को बेहतर बिजली सुविधा व खेत आदि में पानी देने को लेकर नलकूपों के लिए अलग से फीडर व लाइन बनाई गई है, ताकि उनको कम से कम 16 घंटे लाइट अवश्य मिले और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। निगम में रिक्त पड़े हैं काफी पद बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो बिजली निगम में 40: स्टाफ की कमी है लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार लोगों को बिजली व्यवस्था में सुधारीकरण करके अधिक से अधिक बिजली देने का प्रयास कर रहे हैं और बिजली को लेकर वह किसी प्रकार से लोगों को असुविधा नहीं चाहते और देर रात तक भी कर्मचारी लाइनमैन फोरमैन आदि लगे रहते हैं। क्या बोले अधिकारी

सिवानी बिजली निगम के एसडीओ भूप सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की तरह बिजली कर्मचारियों की ड्यूटी भी 24 घंटे हो गई है। तकनीकी खराबी आने पर देर रात तक एसडीओ, जेई, फोरमैन व लाइनमैन सभी को भागना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की ड्यूटी 8 घंटे हैं लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी 24 घंटे लोगों को बिजली सुविधा मुहैया करवाने को लेकर के तत्पर रहते हैं।

chat bot
आपका साथी