राजकीय महाविद्यालय में किया गया सेठ मेघराज जिदल की प्रतिमा का अनावरण

संवाद सहयोगी सिवानीमंडी शहर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेठ मेघराज जिदल की प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:33 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:33 AM (IST)
राजकीय महाविद्यालय में किया गया सेठ मेघराज जिदल की प्रतिमा का अनावरण
राजकीय महाविद्यालय में किया गया सेठ मेघराज जिदल की प्रतिमा का अनावरण

संवाद सहयोगी, सिवानीमंडी : शहर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेठ मेघराज जिदल की प्रतिमा का अनावरण किया गया जो कि उनके पुत्र जयदेव जिदल व परिवार के सदस्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राचार्य डा.राजकुमार ख्यालिया विशेष तौर पर मौजूद रहे । जानकारी के अनुसार सन 1996 में सेठ मेघराज जिदल ने अपने नाम से क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने के उद्देश्य को लेकर के राजकीय महाविद्यालय की स्थापना करवाई थी इसके लिए जमीन भी उन्होंने दी और भवन भी बनाकर उन्होंने ही तैयार करवाया और भवन राज्य सरकार को अधीन कर दिया गया । पिछले साल सेठ मेघराज जिदल का स्वर्गवास हो गया था जिसके चलते अब उनके परिजनों ने कॉलेज में सेठ मेघराज जिदल की प्रतिमा स्थापित की जिसका अनावरण रविवार को विधिवत रूप से किया गया । इस मौके पर जयदेव जिदल, बाबूलाल जिदल, संजय जिदल, नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश कुमार खटक, पार्षद रमेश पोपली, जगदीश शर्मा पुजारी, ईश्वर सिंह श्योराण दयानंद पूनिया घनश्याम दास गर्ग कैलाश गोयल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी