भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 11-12 को हिसार में

भारतीय जनता पार्टी जिला हिसार का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 11 व 12 दिसम्बर को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश स्तरीय वक्ता शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:02 PM (IST)
भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 11-12 को हिसार में
भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 11-12 को हिसार में

जागरण संवाददाता, हिसार : भारतीय जनता पार्टी जिला हिसार का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 11 व 12 दिसम्बर को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश स्तरीय वक्ता शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देंगे।

प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों व इसकी सफलता के लिए जिला पदाधिकारियों व मोर्चों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से ये ड्यूटियां लगाई। वर्चुअल बैठक में सबसे पहले जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र व अन्य पदाधिकारियों ने देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका एवं अन्य सैनिकों के दुर्घटना में निधन पर शोक जताया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस दुर्घटना ने देश से अनमोल हीरे छीन लिए हैं, जिनकी भरपाई मुश्किल है।

बैठक में जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया, जिला विस्तारक सत्यरावल बिश्नोई, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी व देवेन्द्र शर्मा देव, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, इंटरनेट मीडिया प्रमुख अनिल कैरों, कार्यालय प्रमुख हेमंत शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप गोयल, ओबीसी मोर्चा महामंत्री सुरेन्द्र सैनी, एससी मोर्चा महामंत्री मुनीष कालीरामण, महिला मोर्चा महामंत्री सीमा शर्मा, विद्या शर्मा व भाजपा नेता अशोक मित्तल, अंबिका प्रसाद व अशोक मग्गू सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी