एसएसपी ने रखी हिदवान में गोशाला व गुरु गोरखनाथ अखाड़ा की आधारशिला

जागरण संवाददाता हिसार जिस प्रकार हम भगवान को प्रसन्न करने के लिए मंदिर जाते हैं या उन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:49 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 04:49 AM (IST)
एसएसपी ने रखी हिदवान में गोशाला व गुरु गोरखनाथ अखाड़ा की आधारशिला
एसएसपी ने रखी हिदवान में गोशाला व गुरु गोरखनाथ अखाड़ा की आधारशिला

जागरण संवाददाता, हिसार : जिस प्रकार हम भगवान को प्रसन्न करने के लिए मंदिर जाते हैं या उनकी पूजा अर्चना, आराधना करते हैं। उसी प्रकार अगर हम बेसहारा, लाचार व घायल गायों की सेवा करेंगे या पूरी श्रद्धा से गौमाता की सेवार्थ कुछ भी करते हैं तो भगवान हमसे अति प्रसन्न होकर अपना आशीष प्रदान करेंगे क्योंकि गौमाता में सभी देवी देवताओं का वास होता है। इसलिए हमें नि:स्वार्थ भावना से गौमाता की सेवा करनी चाहिए। उक्त वक्तव्य एसएसपी बलवान सिंह राणा ने निकटवर्ती गांव हिदवान में ग्राम पंचायत द्वारा बेसहारा, लाचार, गाय माता के लिए 6 एकड़ में बनने वाली गौ सेवार्थ गौशाला व गुरु गोरखनाथ अखाड़ा की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित ग्राम वासियों के बीच बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।आधारशिला रखने से पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच साधुराम व पंचायत के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। एसएसपी बलवान सिंह राणा ने कहा कि आज का दिन बहुत सौभाग्यशाली है क्योंकि पूरा देश जिस कोरोना वायरस से जूझ रहा है उसकी बीमारी के खात्म के लिए वैक्सीन वितरण का कार्यक्रम भी आज से ही शुरू हुआ है और आज ही गौशाला व गुरु गोरखनाथ अखाड़ा के निर्माण का शुभारंभ हो रहा है। इस अवसर पर एसएसपी बलवान सिंह राणा ने बच्चों को विशेष संदेश देते हुए कहा कि उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ अपने गुरुजनों, माता-पिता, बुजुर्गों की सेवा करने जैसे गुणों को भी विकसित करना चाहिए। ऐसा करने से वे जीवन में कभी असफल नहीं होंगे।

सरपंच साधुराम ने कहा कि स्वामी सुखदेवानंद महाराज के सानिध्य में गौशाला व अखाड़ा का शीघ्र ही निर्माण सभी के सहयोग से होगा। इसके अलावा स्वामी सुखदेवानंद महाराज ने सत्संग के माध्मय से गौमाता की आराधना की व उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर स्वामी कमलानंद महाराज, साधुराम सरपंच, रामप्रसाद झाझडिय़ा प्रधान गौशाला हिन्दवान, रणधीर झाझडिय़ा, महावीर झाझडिय़ा, सुखबीर झाझडिय़ा, राकेश झाझडिय़ा, रत्न सिंह दादरवाल, जिले सिंह रेपसवाल, विनोद खारडिय़ा, रामेश्वर खुंडिया, सूरज सिगड़, पृथ्वी झाझडिय़ा, राकेश जाखड़, जयसिंह जांगड़ा व जयवीर छिपा के अलावा गांववासी व संत समाज उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी