साउथ बाईपास पर जल्द बनवाया जाएगा स्पीड ब्रेकर

पीडब्ल्यूडी बीएंडआर एक्सईएन से मिला प्रतिनिधिमंडल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:34 PM (IST)
साउथ बाईपास पर जल्द बनवाया जाएगा स्पीड ब्रेकर
साउथ बाईपास पर जल्द बनवाया जाएगा स्पीड ब्रेकर

-पीडब्ल्यूडी बीएंडआर एक्सईएन से मिला प्रतिनिधिमंडल

-आधार अस्पताल से राजगढ़ रोड तक फोरलेन बनाए जाने का भेजा एस्टीमेट

जागरण संवाददाता, हिसार : साउथ बाइपास पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल बीएंडआर के एक्सईएन विशाल कुमार से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण, वार्ड 12 के पार्षद जगमोहन मित्तल, पीएलए प्रधान सतपाल ठाकुर, मनविद्र सेठी, राजकुमार चहल व विकास शर्मा विशेष तौर पर शामिल रहे।

हिसार संघर्ष समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि साउथ बाइपास पर ब्रेकर न होने से गंभीर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बाइपास पर पुल बनने के बाद से ही इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ चुकी है। कई वाहन तो तेज स्पीड के साथ इस मार्ग से गुजरते हैं। इससे हादसे होने की गुंजाइश कई गुणा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 16-17 के बाइपास पर चार इंट्री प्वाइंट है, लेकिन स्पीड ब्रेकर न होने के कारण इससे कभी भी बड़ा व गंभीर हादसा हो सकता है। उन्होंने मांग उठाई कि इस मार्ग पर जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए। एक्सईएन विशाल कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि आगामी पांच सात दिनों में स्पीड ब्रेकर बनवा दिया जाएगा ताकि संभावित हादसों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आधार अस्पताल से लेकर राजगढ रोड तक के मार्ग को फोरलेन बनाए जाने के लिए एस्टीमेट भेजा जा रहा है। यह फोरलेन बनने के बाद हादसों पर काफी हद तक अंकुश लग सकेगा। इससे सेक्टरवासियों को भी काफी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी