पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को किया खेलों के प्रति जागरूक

हांसी पुलिस के अधिकारियों ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व उनका मौके पर ही निपटारा किया। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि पुलिस की प्राथमिकता इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। ग्रामीणों को खेलो प्रति भी जागरूक करते हुए कहा कि अपने बच्चों का ध्यान खेलों की तरफ करो ताकि बच्चे नशे की तरफ ध्यान भी नहीं दे सके ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:41 PM (IST)
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को किया खेलों के प्रति जागरूक
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को किया खेलों के प्रति जागरूक

संवाद सहयोगी, हांसी : हांसी पुलिस के अधिकारियों ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व उनका मौके पर ही निपटारा किया। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि पुलिस की प्राथमिकता इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। ग्रामीणों को खेलो प्रति भी जागरूक करते हुए कहा कि अपने बच्चों का ध्यान खेलों की तरफ करो ताकि बच्चे नशे की तरफ ध्यान भी नहीं दे सके। उप पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से अपील की दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें व गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करे। गांव के लोग गुटबाजी से दूर रहे। ग्रामीणों को खेलों के प्रति भी जागरूक किया गया व गांव में अच्छे खेलने वाले खिलाड़ियों को इनाम भी दिया जाएगा। उप पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान कहा कि अगर गांव में कोई भी नशा बेचता है या कोई अन्य किस्म का अपराध करता है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि त्वरित रूप से कार्रवाई को अमल में लाया जा सके। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की प्राथमिकता इलाके में शांति का माहौल बना कर आम जनता की सुरक्षा की भावना पैदा करना होता है कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से बचना नहीं चाहिए तथा कोरोना काल में मास्क लगाना बहुत जरूरी है तथा भीड़भाड़ वाले इलाके में दूरी बनाकर रखना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर प्रभारी थाना सदर हांसी रामफल व गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी