कोरोना की लड़ाई में 24 घंटे बिजली देकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भी देगा साथ

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. बलकार सिंह ने आज यहां बताया कि इन कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की तीन शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी रहेगी। सभी कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबरों को भी सार्वजनिक किया गया है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:58 PM (IST)
कोरोना की लड़ाई में 24 घंटे बिजली देकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भी देगा साथ
कोरोना की लड़ाई में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने स्थापित किए कंट्रोल रूप

हिसार, जेएनएन। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कोरोना मरीजों के उपचार और व्यवस्था में लगे चिकित्सा संस्थानों, कॉलेज, अस्पताल, क्वारंटाइन सेंटर, डिस्पेंसरी और ऑक्सीजन निर्माता यूनिट की मशीनरी को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए हिसार और दिल्ली जोन में जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। यह जानकारी देते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. बलकार सिंह ने आज यहां बताया कि इन कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की तीन शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी रहेगी। सभी कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबरों को भी सार्वजनिक किया गया है। ये नंबर 24 घंटे चालू रहेंगे। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अन्तर्गत आने वाले जिला स्तर पर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबरों को निम्नलिखित तालिका में दिया गया है।

जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम

मोबाइल नंबर

सिरसा कंट्रोल रूम

9812556099

फतेहाबाद कंट्रोल रूम

8053299940

---हिसार कंट्रोल रूम

9812452597

---जींद कंट्रोल रूम

8221901531

---भिवानी कंट्रोल रूम

8222882974

--दादरी कंट्रोल रूम

9138290236

---रेवाड़ी कंट्रोल रूम

8816888986

---नारनौल कंट्रोल रूम

8059888214

----गुरुग्राम-1 कंट्रोल रूम

7290038998

---गुरुग्राम-2 कंट्रोल रूम

8929108428

---फरीदाबाद कंट्रोल रूम

9540954708

----पलवल/नूंह कंट्रोल रूम

8059888404

--तुंरत होगा शिकायतों का निवारण

प्रबंध निदेशक ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी संस्थानों व ऑक्सीजन बनाने वाले उद्योगों में बिजली आपूर्ति से संबंधित कोई भी समस्या होने पर उपरोक्त नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा शिकायतों का निवारण या वैकल्पिक व्यवस्था त्वरित प्रभाव से करवाई जाएगी। इसके अलावा 1912 व 18001804334 टोल फ्री नम्बर पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी