सोनाली फोगाट के तीन कार्यक्रम में से दो जगह किसानों ने काले झंडों के साथ किया विरोध

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर बालसमंद व काजला मंडल में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:50 AM (IST)
सोनाली फोगाट के तीन कार्यक्रम में से दो जगह किसानों ने काले झंडों के साथ किया विरोध
सोनाली फोगाट के तीन कार्यक्रम में से दो जगह किसानों ने काले झंडों के साथ किया विरोध

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : बालसमंद व काजला मंडल में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। आदमपुर मंडल का कार्यक्रम किसान रेस्ट हाऊस, बालसमंद मंडल का गांव मोहब्बतपुर जलघर व काजला मंडल का कार्यक्रम कालीरावण में हुआ। आदमपुर के अलावा गांव मोहब्बतपुर व कालीरावण में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का किसानों ने जोरदार विरोध किया एवं काले झंडे दिखाए। गांव मोहब्बतपुर के जलघर में पेयजल से संबंधित समस्या जानने के दौरान फोगाट का विरोध किया गया। किसान सभा तहसील आदमपुर के अध्यक्ष नरषोतम बिश्नोई, जगतपाल बैनीवाल, जयदीप आदि किसानों ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सत्ता पक्ष के सभी लोगों का विरोध किया जा रहा है। किसान नेताओं का कहना है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के संकट में जहां सरकार द्वारा लोगों को कम से कम बाहर निकलने की नसीहत दी जा रही है, वहीं उसके ही नुमाइंदे किसानों को उकसाने के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों में भारी भीड़ के साथ भाग ले रहे हैं जोकि सत्ता पक्ष के घमंड को दर्शाता है। लेकिन किसानों के संघर्ष के आगे एक दिन इन नेताओं का गांवों में घुसना भी मुश्किल हो जाएगा और हर स्तर पर इनका विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर सुभाष लुहानिवाल, पवन बैनीवाल, कुलवंत बैनीवाल, अनु मलिक, वीरेंद्र कौशिक, सुभाष फगेडिय़ा, सुरेंद्र चावलिया, सुभाष चंद्र सहित अनेकों किसान मौजूद थे।

पुलिस प्रशासन था सतर्क:

भाजपा नेत्री के गांव मोहब्बतपुर व कालीरावण कार्यक्रम का विरोध का पता प्रशासन को पहले से ही लग गया था। इसके चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क था और किसानों को नेत्री के पास नहीं जाने दिया। किसानों ने कार्यक्रम के दौरान काले झंडे लहराए और साफ किया कि उनका विरोध किसी से व्यक्तिगत नहीं है बल्कि भाजपा सरकार से है। इस दौरान आदमपुर व अग्रोहा थाना प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

chat bot
आपका साथी