सिरसा में अब तक एक लाख 68 हजार 478 लोगों को लगाई जा चुकी कोराेना वैक्सीन की डोज

स्वास्थ्य विभाग के वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक एक लाख 68 हजार 478 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। जिले में वर्तमान में टीका उत्सव चल रहा है जिसमें एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 01:49 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 01:49 PM (IST)
सिरसा में अब तक एक लाख 68 हजार 478 लोगों को लगाई जा चुकी कोराेना वैक्सीन की डोज
एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, तैयारियों में जुटा विभाग

सिरसा, जेएनएन। सिरसा जिले में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक एक लाख 68 हजार 478 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। जिले में वर्तमान में टीका उत्सव चल रहा है, जिसमें एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।

जिले में अब तक एक लाख 40 हजार 182 लोगों को पीनी डोज लगाई जा चुकी है जबकि 28296 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 87317 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है जलबकि 18593 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी हे। इस प्रकार 45 वर्ष से अधिक उम्र के 44350 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हे। जबकि इसी आयु वर्ग के 4276 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। जिले में 5901 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है जबकि 4173 को दूसरी डोज लग चुकी है। जिले में 2614 फ्रंट लाइन वर्करों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है जबकि 1254 लोग दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं।

एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन

जिले में वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगाें को वैक्सीन लगाई जा रही है। केंद्र सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दी है। हालांकि अभी तक इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के पास दिशा निर्देश अभी नहीं आए है। परंतु विभाग ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग बड़ी तादाद में है, इसलिए उनके टीकाकरण के लिए पूरी प्लानिंग की जाएगी। अभियान में शैक्षणिक संस्थाओं, धार्मिक व राजनैतिक संस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा ताकि कोई लाभार्थी बिना टीकाकरण के न रहे।

----जिले में वैक्सीनेशन कार्य जोरों पर है। अब तक 1 लाख 68478 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अवकाश वाले दिन भी वैक्सीन लगाई जा रही है। हमारा लक्ष्य है िक निर्धारित लक्ष्य को जल्द पूरा किया जाए। सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की घाेषणा कर दी है। इसका प्लान आते ही वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया जाएगा। - डा. बालेश बांसल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी