हिसार जिले में अब तक 16 फीसद आबादी को लगी वैक्सीन, आज होगा मेगा कैंप

हिसार जिले में कुल 2 लाख 84 हजार 998 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। 2 लाख 48 हजार 393 लोगों को पहली डोज लगी है। गौरतलब है कि जिले में 19 जनवरी से वेक्सिनेशन अभियान शुरू किया गया था।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:51 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:51 AM (IST)
हिसार जिले में अब तक 16 फीसद आबादी को लगी वैक्सीन, आज होगा मेगा कैंप
हिसार में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के लिए मेगा प्‍लान बनाया गया है

हिसार, जेएनएन। हिसार में कुल आबादी में से अब तक 16 फीसद लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई गई है। जिले में कुल आबादी करीब 17 लाख है। जिनमें से कुल 2 लाख 84 हजार 998 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। 2 लाख 48 हजार 393 लोगों को पहली डोज लगी है। पहली डोज 13 हजार 477 हेल्थ वर्कर ने, 57 हजार 600 फ्रंटलाइन वर्कर ने, 45 से 60 आयु वर्ग में 84 हजार 611 लोगों ने तथा 60 से अधिक आयु वर्ग में 78 हजार 848 लोगों ने और 18 से 44 आयु वर्ग में 65 हजार 751 लोगों ने लगवाई है। वहीं जिले में दूसरी डोज 36 हजार 605 लोगों ने लगवाई है।

हेल्थ वर्कर में 10 हजार 71 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। फ्रंटलाइन वर्कर में 3 हजार 268 ने, 60 से अधिक आयु वर्ग में 13 हजार 658 लोगों ने और 45 से 60 आयु वर्ग में 9 हजार 584 ने कोरोना से बचाव की डोज लगवाई है। 18 से 44 आयु वर्ग में सिर्फ 24 लोगों को दूसरी डोज लगी है। सिविल अस्पताल के रीजनल वैक्सीन स्टोर में बुधवार शाम 83 हजार वैक्सीन की खेप पहुंची है। इसमें से हिसार को 14000 डोज मिलेगी, वहीं अन्य जिलों में जींद, फतेहाबाद सिरसा, दादरी, भिवानी को वैक्सीन सप्लाई दी जाएगी। हिसार के सभी संस्थानों में पीएचसी, सीएचसी, एसडीएच सिविल अस्पताल में वीरवार को कैंप लगाए जाएंगे।

नोडल अधिकारी डा. जितेंद्र शर्मा ने बताया शहर के राधास्वामी सत्संग भवन में 1500, विश्वास स्कूूल में 1000, सीआर लॉ कॉलेज में 800 लोगों के लिए कैंप लगाए गए हैं। टीबी अस्पताल में दोनों वर्गों के लिए सभी केंद्रों पर ओपन कैंप लगाया गया है। गौरतलब है कि जिले में 19 जनवरी से वेक्सिनेशन अभियान शुरू किया गया था। तब शुरुआत में हेल्थ वर्कर को, उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर को, तीसरे फेज में 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को, 45 से 60 आयु वर्ग के लोगों को तथा इसके बाद 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

chat bot
आपका साथी