सिरसा जिले में अब तक 1 लाख 32 हजार 230 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

जिले में 12 दिनों में संक्रमण के 850 केस चुके हैं तथा सात लोगों की मौत भी हो चुकी है। इन सबके बीच राहत भरी बात यह है कि अब तक जिले में 132230 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:44 PM (IST)
सिरसा जिले में अब तक 1 लाख 32 हजार 230 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
सिरसा में कोरोना वैक्‍सीनेशन का काम जोरों पर है

सिरसा, जेएनएन। सिरसा में अप्रैल महीने में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से फैल रहा है । जिले में 12 दिनों में संक्रमण के 850 केस चुके हैं तथा सात लोगों की मौत भी हो चुकी है। इन सबके बीच राहत भरी बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत अब तक जिले में 132230 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 अप्रैल से टीका उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत दो दिनों में जिले में 12611 लोगों को व वैक्सीन लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को 4750 लोगों को तथा सोमवार को 7861 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई ।चार  दिन तक चलने वाले इस अभियान में विभाग ने 35 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा है।

----

समाजसेवी संस्थाएं भी बन रही है सहयोगी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान में जिले की समाजसेवी धार्मिक संस्थाएं भी सहयोगी बन रही है संस्थाओं के द्वारा अपने स्तर पर वैक्सीनेशन के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी संस्थाओं की सुविधा अनुसार सुबह और शाम दोनों सत्रों में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में रविवार को परशुराम चौक के निकट स्थित धर्मशाला में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे।

----

वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में 2 लाख 32 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अभी तक एक लाख 19919 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है जबकि 12311 लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। सोमवार को जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार भी नागरिक अस्पताल में वैक्सीन की दूसरी डॉल लगवाने पहुंचे। मंगलवार को भी जिले में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा विभाग का लक्ष्य है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाए ताकि उनके संक्रमण का खतरा चल सके।

chat bot
आपका साथी