नारनौंद आनाज मंडी में धीमी गति के उठान से आढ़ती परेशान

संवाद सहयोगीनारनौंद आनाज मंडी में गेहूं की भारी आवक के चलते मण्डी में गेहूं डालने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:39 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:39 AM (IST)
नारनौंद आनाज मंडी में धीमी गति के उठान से आढ़ती परेशान
नारनौंद आनाज मंडी में धीमी गति के उठान से आढ़ती परेशान

संवाद सहयोगी,नारनौंद : आनाज मंडी में गेहूं की भारी आवक के चलते मण्डी में गेहूं डालने के लिए कोई स्थान बचा न होने के कारण गेहूं को जेबीसी मशीन के द्वारा उच्चे-उच्चे ढेर लगाए जा रहे हैं। किसान भीमसेन, राजेंद्र, राजबीर, भारत, कुलदीप, भूपेंद्र, अशोक आदि ने बताया कि मौसम की मार से बचने के लिए बार-बार बदल रहे मौसम से भयभीत किसान अपनी गेहूं की फसल को जल्द से जल्द निकाल कर मण्डी में पहुंचाने के लिए मजबूर हैं। मंडी की हिदायतों के अनुसार किसानों को अपनी फसल निकाल कर पहले अपने घरों में डाले। जब आपका नंबर आएगा तब आपको अनाज मंडी में अपना गेहूं लाना होगा। ऐसे में डबल खर्च से बचने के लिए हमें जहां भी स्थान मिले हम वहीं पर अपनी फसल को डालने को मजबूर हैं। हैफड व एफसीआइ द्वारा गेहूं की खरीद तो जोरदार की जा रही है। परंतु उठान की गति धीमी होने के कारण आढ़ती परेशान दिखाई दे रहे हैं। आढ़ती सतबीर, महेंद्र, आदि आढ़तियों ने बताया कि गाड़ियों की कमी के चलते उठान ना होने से मंडी गेहूं से भरे कट्टों से अटी पड़ी है। मंडी प्रधान कुलदीप गौत्तम ने बताया कि धीमी लिफ्टिग के चलते आढ़तियों को पिछली बार वाला भय सता रहा है। अगर पिछले वर्ष की भांति बारिश हुई और गेहूं भीग गई तो आढ़ती कहीं के नहीं रहेंगे।

------------

हमने दोनों एजेंसियों को गाड़ी बढ़ाकर लिफ्टिग को तेज करने को बोला हुआ है। उन्होंने गाड़ियों की संख्या बढ़ाकर उठान में तेजी लाने का आश्वासन दिया है।

राहुल कुंडू, सचिव, नारनौंद आनाज मंडी।

chat bot
आपका साथी