ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में छह दिवसीय बैंक मित्रा कार्यक्रम का शुभारंभ

पंजाब नेशनल बैक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में छह दिवसीय बैंक मित्र कार्यक्रम लांच किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:10 AM (IST)
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में छह दिवसीय बैंक मित्रा कार्यक्रम का शुभारंभ
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में छह दिवसीय बैंक मित्रा कार्यक्रम का शुभारंभ

हिसार (वि.): पंजाब नेशनल बैक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में छह दिवसीय बैंक मित्रा (वन-जीपी/ वन-बीसी) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएस विरेंद्र श्योराण, पीएनबी के रिटायर्ड प्रबंधक प्रहलाद सिंह, डीएफएम धर्मपाल, अमित कुमार व बीपीएम अन्नू मलिक ने विशेष रूप से शिरकत की। वक्ताओं ने कहा की आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को तभी सार्थक किया जा सकता है जब युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का रोजगार शुरू करें। ऐसा करके दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए उन्हें उद्यम प्रोत्साहन नीति, विभिन्न ऋण योजनाओं तथा विभागों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी दी गई। संस्थान के संचालकों के तरफ से जानकारी दी गई कि आने वाले दिनों में मशरूम कल्टीवेशन, फ्रिज, एसी रिपेरिग, इलेक्ट्रिक मोटर वाइंडिग, कंप्यूटर अकाउंटिग, ब्यूटी पार्लर, बकरी पालन, जूट प्रोडक्ट, सिलाई व साफ्ट टाय मेकर एंड सेलर आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। सभी इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पीएनबी आरसेटी, राजगढ़ रोड, नजदीक पंचायत घर, गंगवा, हिसार मे जमा करवा सकते है। इस मौके पर चंचल, नेहा सैनी, संदीप, अनिल कुमार, प्रोमिला, वेदप्रकाश, रवि आदि मौजूद रहे । सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मनाएगा ऋण मुक्ति पखवाड़ा सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शहर में ऋण मुक्ति पखवाड़ा मनाने जा रहा है। मुख्य प्रबंधक महेश कुकरेजा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने अपने पुराने ऋणियों को ऋण से आजादी दिलाने का अभियान शुरू किया है। 2 अगस्त 2021 से 16 अगस्त 2021 तक बैंक के हिसार स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने अपने अधीन हिसार व जींद जिले की शाखा में ऋण मुक्ति पखवाड़ा मनाएगा। इसके तहत पुराने ऋणी जिनके खाते आपदा या अन्य किसी कारण से एनपीए हो चुके हैं उनको एकमुश्त भुगतान योजना का लाभ देकर ऋण मुक्त किया जाएगा। इससे उनके परिवार जनों के लिए आगे सस्ती ब्याज दरों पर नया ऋण लेने का रास्ता प्रशस्त हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी