50 लाख की फिरौती मांगने वाले छह आरोपित जेल भेजे

फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी के दो ड्राइवरों सहित तीन भाइयों का किया था अपहरण।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:37 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:37 AM (IST)
50 लाख की फिरौती मांगने वाले छह आरोपित जेल भेजे
50 लाख की फिरौती मांगने वाले छह आरोपित जेल भेजे

फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी के दो ड्राइवरों सहित तीन भाइयों का किया था अपहरण

- योजना बनाकर आरोपितों ने तीन भाइयों का अपहरण कर आजाद नगर के एक मकान में किया था कैद - पुलिस टीमों ने आरोपितों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर किया था गिरफ्तार जागरण संवाददाता, हिसार : फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी के ड्राइवर रहे दो युवकों सहित तीन भाइयों का अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आठ आरोपितो को पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश किया। जहां से बलजीत और मोहित को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और बाकी छह को जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि मामले में थाना अग्रोहा में लांधडी निवासी सुरेंद्र ने रविवार शाम को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि उसका जीजा सीसवाल निवासी महेंद्र रविवार सुबह 11 बजे हिसार गया था। लेकिन रविवार शाम को छह बजे के करीब महेंद्र ने अपने नंबर से उसको फोन किया कि उसे और उसके भाइयों को किडनैप कर रखा है। आरोपित उन्हें छोड़ने की एवज में 50 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। आप रुपये का प्रबंध करके उन्हें छुड़ा लो। मामला संज्ञान में आते ही डीआइजी बलवान सिंह राणा, उपपुलिस अधीक्षक अभिमन्यु लोहान ने पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस टीमों ने आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि फ्यूचर मेकर कंपनी पर तेलंगाना में केस दर्ज होने पर पुलिस ने विभिन्न राज्यों में स्थित इसके कार्यालयों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था।

------------------------

chat bot
आपका साथी