अमेरिका के फ्लोरिडा में चलेगा सिरसा निवासी बॉक्‍सर मनदीप जांगड़ा के पंच का दम

लासगो राष्ट्रमंडल खेलों के रजत-पदक विजेता और अर्जुन अवार्डी मनदीप एमटीके ग्लोबल बॉक्सिंग प्रोम के साथ मिलकर आयोजित होने वाले एक इवेंट में सुपर वेल्टरवेट (69 किग्रा) के मुकाबले में मुकाबला करेंगे। मनदीप के स्वजन अब हिसार में रहते हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 08:59 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 08:59 AM (IST)
अमेरिका के फ्लोरिडा में चलेगा सिरसा निवासी बॉक्‍सर मनदीप जांगड़ा के पंच का दम
मनदीप जांगड़ा 19 मार्च को होने वाली बाउट से पहले प्रशिक्षण के लिए अमेरिका जाएगा

सिरसा, जेएनएन। भारतीय मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा पेशेवर बन गये हैं। 19 मार्च को फ्लोरिडा अमेरिका में अपनी शुरुआत करेंगे। लासगो राष्ट्रमंडल खेलों के रजत-पदक विजेता और अर्जुन अवार्डी मनदीप एमटीके ग्लोबल बॉक्सिंग प्रोम के साथ मिलकर आयोजित होने वाले एक इवेंट में सुपर वेल्टरवेट (69 किग्रा) के मुकाबले में मुकाबला करेंगे। सिरसा जिले के गांव खरियां निवासी मनदीप सिंह सिरसा में अकेडमी के अंदर भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते हैं। मनदीप के स्वजन अब हिसार में रहते हैं।

मनदीप ने दैनिक जागरण को बताया कि 19 मार्च को होने वाली बाउट से पहले प्रशिक्षण के लिए अमेरिका जाऊंगा यह मेरे लिए एक बंद बाउट है और एमटीके ग्लोबल के साथ मिलकर आयोजित किया जाएगा। मुझे उम्मीद है, कि मुझे सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए एक प्रमोटर मिलेगा। इससे मुझे बहुत खुशी मिली है। 

11 साल की आयु में खेलना किया शुरू

मनदीप जागड़ा ने बताया कि हिसार सांई हॉस्टल में मुक्केबाजी खेलना शुरू किया। जब मेरी आयु 11 साल की थी। पहली बार जब मुक्केबाजी में हाथ आजमाया तो उसके बदले में पिता से मार खानी पड़ी थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुक्केबाजी में अपना करियर बनाएगा।

मनदीप की उपलब्धि

- 2013 में एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल

- 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल

- 2015 में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंगग चैंपियनशिप में कांस्य पदक

- 2016 में साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल

- 2017 में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंगग चैंपियनशिप में कांस्य पदक

--2018 में मगोलिया में गोल्ड

-- 2019 में लीक के अंदर मेडल

हिसार और आस-पास के जिलों की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी