सिरसा नगर परिषद चुनाव की तैयारी पूरी, बन गई मतदाता सूची, ऐसे करवाएं गलतियों में सुधार

सिरसा नगर परिषद की तैयारी पूरी है। मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। दावे व आपत्तियां 26 अप्रैल तक लिए जाएंगे। इसके लिए हर वार्ड में स्थान निर्धारित किया गया है। यहां पहुंचकर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:50 PM (IST)
सिरसा नगर परिषद चुनाव की तैयारी पूरी, बन गई मतदाता सूची, ऐसे करवाएं गलतियों में सुधार
सिरसा में 31 वार्डों में नगर परिषद के चुनाव होंगे।

सिरसा, जेएनएन। राज्य चुनाव आयोग की अधिसूचना अनुसार नगर परिषद के सभी 31 वार्डों की मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन 16 अप्रैल को किया गया है। इस संबंध में आमजन 26 अप्रैल तक अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं।

एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई मतदाता सूची जिनका अंतिम प्रकाशन गत 15 जनवरी को किया गया था उसे आधार मानकर ड्राफ्ट रोल तैयार किया गया है। इसका प्रकाशन 16 अप्रैल को कर दिया गया है। मतदाता सूची के संबंध में 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अपने वार्ड में निर्धारित स्थान पर पहुंचकर अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। इस कार्य के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
यहां दर्ज करवाएं दावे व आपत्तियां
वार्ज एक से 10 तक

वार्ड नंबर एक में राजकीय प्राइमरी स्कूल चत्तरगढ़पट्टी, वार्ड नंबर दो में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चत्तरगढ पट्टी, वार्ड नंबर तीन में राजकीय प्राइमरी स्कूल सैक्टर-20, वार्ड नंबर चार में राजकीय प्राइमरी स्कूल खैरपुर, वार्ड नंबर पांच में राजकीय मिडिल स्कूल खैरपुर, वार्ड नंबर छह में बाल भवन बरनाला रोड, वार्ड नंबर सात में नेशनल महाविद्यालय, वार्ड नंबर आठ में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरपुर, वार्ड नंबर नौ में राजकीय प्राइमरी स्कूल ऑटो मार्केट रोड नजदीक देवीलाल पार्क, वार्ड नंबर 10 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कीर्ति नगर। 

वार्ड 11 से 20 तक

वार्ड नंबर 11 में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेगू रोड, वार्ड नंबर 12 में राजकीय प्राइमरी स्कूल शाह सतनाम सिंह चौक, वार्ड नंबर 13 में आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वॉयज), वार्ड नंबर 14 में महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आपत्तियां ली जाएंगी। वहीं, वार्ड नंबर 15 में आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गल्र्स), वार्ड नंबर 16 में आर्य प्राइमरी स्कूल सदर बाजार, वार्ड नंबर 17 में आरएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबवाली रोड, वार्ड नंबर 18 में खालसा स्कूल, वार्ड नंबर 19 में सेठी धर्मशाला नजदीक रानियां गेट, वार्ड नंबर 20 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहता मार्केट।

वार्ड 21 से 31 तक

वार्ड नंबर 21 व 22 में राजकीय प्राइमरी स्कूल नंबर चार, वार्ड नंबर 23 व 24 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल महावीर दल रानियां रोड, वार्ड नंबर 25 में राजकीय कन्या मिडिल स्कूल नंबर 2 नजदीक गुरुद्वारा, वार्ड नंबर 26 में राजकीय प्राइमरी स्कूल रामनगरिया, वार्ड नंबर 27 में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (ब्वॉयज), वार्ड नंबर 28 में जीआरजी कन्या स्कूल, वार्ड नंबर 29 में राजकीय मिडिल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अनाज मंडी तथा वार्ड नंबर 30 व 31 में सीएमके नेशनल कन्या महाविद्यालय में जाकर मतदाता अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 
chat bot
आपका साथी