सिरसा स्वास्थ्य विभाग की पंजाब में बड़ी कार्रवाई, फिरोजपुर में भ्रूण लिंग जांच के खेल का पर्दाफाश, तीन धरे

सिरसा स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई। पंजाब के फिरोजपुर में भ्रूण लिंग जांच का खेल चल रहा था। 30 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। महिला दलाल ने डिकोय ग्राहक को मलोट बुलाया। फिर फिरोजपुर के मक्खू कस्बे में ले जाकर अल्ट्रासाउंड करवाया।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 05:45 PM (IST)
सिरसा स्वास्थ्य विभाग की पंजाब में बड़ी कार्रवाई, फिरोजपुर में भ्रूण लिंग जांच के खेल का पर्दाफाश, तीन धरे
सिरसा स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से पकड़े गए तीन आरोपित।

जागरण संवाददाता, सिरसा। भ्रूण लिंग जांच मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। यहां के मक्खू कस्बे के गांव रसूलपुर में दबिश देकर एक महिला सहित तीन आरोपितों को काबू किया गया है। इस मामले में फिरोजपुर पुलिस थाने में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. बुध राम ने बताया कि सूचना पर डिकोय ग्राहक तैयार की गई। इसके बाद पंजाब के श्री मुक्तसरसाहिब के मलोट कस्बा निवासी दलाल सलोचना से संपर्क किया। उसने 30 हजार रुपये में सौदा तय किया। वहां से उसने डिकोय ग्राहक के साथ अपने बेटे लखविंद्र व सहेली कुलदीप कौर को भेज दिया। सलोचना ने दो हजार रुपये रख लिये जबकि 28 हजार कुलदीप कौर को दे दिए। इसके बाद वे डिकोय को लेकर फिरोजपुर गई। वहां उन्होंने अजय नामक युवक को फोन किया, जिसने उन्हें रसूलपुर में भाठा वाला गुरुद्वारे के समीप बुलाया।

मकान में महिला ने किया अल्ट्रासाउंड

डिकोय की कार जब रसूलपुर पहुंची तो वहां हरी टी शर्ट पहने एक और युवक मिला, जिसने उनसे 18 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद उसने एक युवक को बुलाकर डिकोय को साथ बैठाकर भेज दिया। यहां एक मकान में उसका अल्ट्रासाउंड किया गया। डिकोय के मुताबिक एक महिला ने उसका अल्ट्रासाउंड किया। कुछ देर बाद अल्ट्रासाउंड करवाकर लौटी डिकोय को छोड़ने आए युवक हीरा सिंह, लखविंद्र व कुलदीप कौर काे काबू कर लिया। डिकोय द्वारा बताए मकान पर दबिश दी तो वहां से अल्ट्रासाउंड से जांच करने वाली महिला सामान सहित फरार मिली।

मेडिकल हॉल संचालक करवाता था अल्ट्रासाउंड

जांच के दौरान मालूम हुआ कि गांव रसूलपुर निवासी मेडिकल हॉल संचालक रवि अल्ट्रासाउंड करवाता था। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब अल्ट्रसाउंड सेंटर में पहुंची तो वह भी फरार हो चुका था। सिरसा व फिरोजपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपित लखविंद्र सिंह ने चार हजार व कुलदीप कौर से छह हजार रुपये बरामद किए। इस मामले में फिरोजपुर के सिविल सर्जन डा. राजेंद्र मनचंदा ने फिरोजपुर पुलिस थाना में नौ के खिलाफ शिकायत दी है। जिसमें मलोट निवासी सलोचना, उसका बेटा लखविंद्र, सहेली कुलदीप कौर, पकड़ा गया आरोपित हीरा सिंह, अजय, मेडिकल संचालक रवि, दो अज्ञात युवक व मकान मालिक मिल्खा सिंह के नाम शामिल है।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी