नाबालिग के अपहरण से गुस्साए परिजनों ने किया चौकी का घेराव

संवाद सहयोगीनारनौंद उपमंडल के एक गांव की नाबालिग का अपहरण कर लिया गया था। परिजनों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:37 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:37 AM (IST)
नाबालिग के अपहरण से गुस्साए परिजनों ने किया चौकी का घेराव
नाबालिग के अपहरण से गुस्साए परिजनों ने किया चौकी का घेराव

संवाद सहयोगी,नारनौंद : उपमंडल के एक गांव की नाबालिग का अपहरण कर लिया गया था। परिजनों का आरोप हैं की पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर रहीं और अपहरण करने वालों का साथ देने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर गुस्साए लोगों ने खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी का घेराव कर चौकी में धरना शुरू कर दिया। उसके बाद मौके पर नारनौंद के डीएसपी जुगल किशोर व थाना प्रभारी नायब सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत किया। वीरवार की सुबह एक गांव के लोगों ने खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी में धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को समालपुर निवासी काला ने 13 जून को कार में अपहरण कर लिया गया था। अपहरण की वारदात में गांव के कुछ लोग भी शामिल हैं। जिन्होंने अपहरण की वारदात में आरोपी का साथ दिया है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए की तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने उनकी नाबालिग बेटी को बरामद नहीं कर पाई है। जिसको लेकर वीरवार को ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव किया। ग्रामीणों ने कहा कि उनका खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं। उनकी जांच सीआईए को दी जाए। जिसके बाद डीएसपी ने ग्रामीणों को केश सीआईए को ट्रांसफर करने और जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना उठाया। वहीं पीड़ित परिजनों ने हांसी की एसपी नितिका गहलोत से भी मुलाकात की। जिस पर उन्होंने जल्द से जल्द नाबालिग को बरामद करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

--------------------

डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि परिवार के लोगों की मांग पर केस सीआईए को ट्रांसफर कर दिया गया है। पीड़ित परिजन द्वारा बताए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी