श्री काली देवी विद्या मंदिर स्कूल का 12वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

श्री काली देवी विद्या मंदिर स्कूल का सीबीएसई 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:36 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:36 AM (IST)
श्री काली देवी विद्या मंदिर स्कूल का 12वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
श्री काली देवी विद्या मंदिर स्कूल का 12वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

संवाद सहयोगी, हांसी : श्री काली देवी विद्या मंदिर स्कूल का सीबीएसई 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्या कुसुम आहुजा ने बताया कि कलां संकाय में चिराग शर्मा ने 97.6 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में श्रुति जैन व रेणु ने 97.4 प्रतिशत एवं मेडिकल में अनमोल ने 97.2 प्रतिशत तथा नॉन मेडिकल में लक्षिता ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं हांसी शहर का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय के कक्षा बारहवीं के 180 छात्रों में से 30 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 66 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। प्राचार्या कुसुम आहुजा ने विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों, विद्यालय प्रबंधक कमेटी, विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों को बधाई देते हुए सभी के कठिन परिश्रम एवं सहयोग की सराहना की। आर्यन स्कूल की पारूल ने 96.6 फीसद अंकों के साथ किया टाप

संवाद सहयोगी अग्रोहा :

अग्रोहा के आर्यन पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बारहवीं के परीक्षा में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह सिहाग ने बताया कि विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी विद्यालय के लिए बेहद ही शानदार रहा। जिसमें विद्यालय की छात्रा पारुल सूरा पुत्री जयप्रकाश सूरा निवासी अग्रोहा ने नान मेडिकल विषय में 96.6 फीसद अंकों के साथ बाजी मारी तो वहीं अग्रोहा की ही छात्रा तिषा चुघ पुत्री मुकेश चुघ ने मेडिकल विषय में 95.8 फीसद अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर अपना कब्जा किया। इसके साथ हिसार निवासी छात्रा लक्षिका पुत्री रामनिवास ने मेडिकल विषय 95.4 फीसद अंक लेकर परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी