बोगा मंडी में दुकानदार मिला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 86 लोगों के लिए सैंपल

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर आदमपुर की बोगा मंडी में एक होलसेल दुकान का मालिक कोरोना प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 05:36 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 05:36 AM (IST)
बोगा मंडी में दुकानदार मिला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 86 लोगों के लिए सैंपल
बोगा मंडी में दुकानदार मिला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 86 लोगों के लिए सैंपल

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: आदमपुर की बोगा मंडी में एक होलसेल दुकान का मालिक कोरोना पॉजिटिव मिला है। 42 वर्षीय दुकानदार होलसेलर है और अधिकतर छोटे दुकानदार इससे रोजाना सामान खरीदते हैं। पॉजिटिव मिले दुकानदार को अग्रोहा धाम में क्वारंटाइन किया गया है। आदमपुर में लॉकडाउन खुलने के बाद से ही कोरोना संक्रमित केस सामने आने लगे। इसका मुख्य कारण यहां के लोगों की लापरवाही को भी माना जा सकता है। कस्बे में लोगों को मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का पालन करना रास नहीं आ रहा है। प्रशासन भी इस तरफ से आंख मूंदकर बैठा है। बता दें, आदमपुर के जवाहर नगर में कोरोना संक्रमण से एक टेलर की असमय मौत भी हो चुकी है।

उधर आदमपुर नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. मुकेश कुमार की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लखीराम धर्मशाला में 55 और मॉडल टाउन में 31 लोगों के सैंपल लिये। टीम ने ये सेंपल पॉजिटिव दुकानदार के संपर्क में आए परिजनों व अन्य लोगों के लिए हैं। टीम में डा. सुनील भट्टी, स्टाफ नर्स सुदेश व कौशल्या व आशा वर्कर्स सहित अनेक स्टाफ सदस्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी