कोरोना के बिगड़ते हालातों कुमारी सैलजा ने खुल संभाली उकलाना हलके की कमान

जागरण संवाददाता हिसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के कारण हो रही मौतों और बढ़ते संक्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:32 PM (IST)
कोरोना के बिगड़ते हालातों कुमारी सैलजा ने खुल संभाली उकलाना हलके की कमान
कोरोना के बिगड़ते हालातों कुमारी सैलजा ने खुल संभाली उकलाना हलके की कमान

जागरण संवाददाता, हिसार : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के कारण हो रही मौतों और बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने खुद कमान संभाली है। उन्होंने जिले में सबसे अधिक प्रभावित उकलाना हलके के 60 गांवों को सैनेटाइज करने का अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान की शुरुआत कुमारी सैलजा के पैतृक गांव प्रभुवाला से मंगलवार से की गई।

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से दिन प्रतिदिन मृत्यु दर का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सैलजा ने उकलाना हलके के बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए हलके की रिपोर्ट तलब की और हलके के सभी गांवों को सैनेटाइज करवाने के निर्देश दिए। सैलजा ने पूरे हलके को सैनेटाइज करवाने के लिए हिमाचल के बदी से सोडियम हाइपोक्लोराइड लिक्विड की खेप उकलाना भिजवाई और तुरंत छिड़काव करके लोगों को कोरोना महामारी से निजात दिलाने का निर्देश दिए। इस अभियान की शुरुआत कुमारी सैलजा के पैतृक गांव प्रभुवाला से की गई। इस अभियान में गांव प्रभुवाला के यूथ क्लब ने भी बढ़ चढ़कर सहयोग किया। इसी कड़ी में अब ज्यादा प्रभावित गांव को पहले सैनेटाइज किया जाएगा। खोवाल ने बताया कि हलके की रिपोर्ट जानने के बाद कुमारी सैलजा ने इस बात पर गहरी चिता जाहिर की थी। इस अभियान में एचपीएससी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ, बालादेवी खेदड़, पूर्व जिला यूथ काग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिवाच, श्रवण कुमार, दीपू खेदड़, रामनिवास वर्मा, बलवान किलोई, संजय चौहान, विजय पेंटर, राजेश भूटानी, विकास सेलवॉल, बलवान किलोई, कलेराम सरपंच, शमशेर पंच, महाबीर डूडी, बलराज पंच, स्वराज पंच, मीतु भवानकर, रामभगत, बिल्लु किलोई, बीरूराम, रमेश, नरसीराम, सुरेंद्र नैन, हरभगवान, राहुल, जयपाल खेदड़, साहिल, रघुवीर प्रधान, अभिषेक, सचिन, राकेश मंडला, जगदीश नंबरदार, हरिकिशन प्रभुवाला खोवाल, नंबरदार भगत सिंह, ईश्वर पूर्व सरपंच, सतबीर कुंदनपुरा, कर्ण सिंह लितानी, जितेंद्र वर्मा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी