राष्ट्र की अनमोल धरोहर हैं शहीद राव तुलाराम: कैप्टन रामचंद्र

भिवानी रोड स्थित मिलकपुर गांव में गुरुवार को हुआ कार्यक्रम आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:10 PM (IST)
राष्ट्र की अनमोल धरोहर हैं शहीद राव तुलाराम: कैप्टन रामचंद्र
राष्ट्र की अनमोल धरोहर हैं शहीद राव तुलाराम: कैप्टन रामचंद्र

फोटो कैप्शन: 44: हांसी:

संवाद सहयोगी, हांसी: भिवानी रोड स्थित मिलकपुर गांव में गुरुवार को ग्राम विकास मंडल, ग्राम सभा व अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में वीर शिरोमणि अमर शहीद महायोद्धा राजा रावतुला राम व गांव के चार शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में रेजांगला युद्ध के जांबाज कैप्टन रामचंद्र यादव ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में मंच संचालन मा. राजेंद्र यादव ने किया। समारोह में अमर शहीद राजा राव तुला राम व गांव मिलकपुर के अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। कैप्टन रामचंद्र ने कहा कि राव तुलाराम राष्ट्र की अनमोल धरोहर हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि यद्यपि 1857 की क्रांति के महानायक राजा राव तुलाराम के बलिदान दिवस 23 सितम्बर को हरियाणा प्रांत में राजकीय रूप से शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान उपस्थित अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति हरियाणा के सदस्यों ने कहा कि आज ही के दिन स्वतंत्रता के महान पुजारी ने अपनों से दूर काबुल में अपनी देह का त्याग किया था। उनके देश की आजादी के लिए दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश में अहीर रेजिमेंट का गठन कर अहीर समाज की मांग को जल्द पूरा किया जाए। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन रणसिंह यादव, इन्द्र फौजी, आनंद यादव भट्ठे वाले, राजेंद्र यादव, जिला पार्षद मनोज यादव, कर्नल घीसा राम यादव, राव अजीत सिंह, ओमप्रकाश यादव, सहदेव यादव, रामस्वरूप यादव, मिलकपुर सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण सिंह, राजपाल जुड़ी, पूर्व चेयरमैन राजपाल यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी