Sirsa News: 10 दिन बाद शुरू होगी इन केंद्रों पर धान की खरीद, डबवाली अनाज मंडी में सीवरेज व्यवस्था खराब

डबवाली में 25 सितंबर से धान की खरीद शुरू हो रही है। जलभराव होने से फसली सीजन में नुकसान की संभावना है। अनाज मंडी का बी ब्लाक ज्यादा प्रभावित नजर आता है। वहीं मार्केट कमेटी कार्यालय में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 05:07 PM (IST)
Sirsa News: 10 दिन बाद शुरू होगी इन केंद्रों पर धान की खरीद, डबवाली अनाज मंडी में सीवरेज व्यवस्था खराब
डबवाली अनाज मंडी में सीवरेज व्यवस्था खराब।

सिरसा/डबवाली, जागरण संवाददाता। डबवाली में 25 सितंबर से धान की खरीद शुरू हो रही है। डबवाली, देसूजोधा, लोहगढ़ तथा अबूबशहर में खरीद केंद्र बनाए गए है। मार्केट कमेटी अधिकारी व्यवस्थाएं पूरी होने का दावा कर रहे है। बारिश इन दावों पर पानी फेर रही है। डबवाली में मार्केट कमेटी की नाक तले अनाज मंडी में सीवरेज व्यवस्था चौपट पड़ी है।

जलभराव होने से फसली सीजन में नुकसान की संभावना है। अनाज मंडी का बी ब्लाक ज्यादा प्रभावित नजर आता है। वहीं मार्केट कमेटी कार्यालय में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है। उपरोक्त चारों खरीद केंद्रों पर स्थिति कैसी होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। वहीं खरीद शुरू होने में 10 दिन शेष है। अभी तक खरीद एजेंसियां, उनको मिलने वाले खरीद केंद्रों तथा शैलरों का पता नहीं चल पाया है। बता दें, इस बार सरकार ने धान का न्यूनतम मूल्य 1960 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

डबवाली में है 11 शेलर

डबवाली क्षेत्र की बात करें तो डबवाली में 11 शेलर है। अकेले शेरगढ़ में सात शैलर श्री ओमप्रकाश बब्बर एंड संस, जीएस राइस मिल, शिव शंकर राइस मिल, कन्हैया राइस मिल, गोल्डन एग्रो टैक, सखी राइस मिल, शक्ति फूड इंडस्ट्री, गांव सकताखेड़ा में एक गणपति राइस मिल, गांव सावंतखेड़ा में एक श्री राइस मिल, गांव जोगेवाला में एक महावीर राइस मिल तथा देसूजोधा गांव में अग्रवाल राइस मिल स्थित है। पिछले वर्ष खरीद एजेंसियों ने 5,99,361 क्विंटल धान की खरीद की थी।

मार्केट सचिव ने बताया मंडी का हाल

डबवाली मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र मेहता ने बताया कि धान खरीद के लिए चार खरीद केंद्र बनाए गए है। वहां तैयारी कर ली है। खरीद शुरू होने में अभी 10 दिन पड़े है। जो कमियां है, उसे दूर कर लिया जाएगा। कार्यालय की टोंटियों में गंदा पेयजल आ रहा था। टैंक को साफ करवाया गया है। वहीं बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी