एक लाख लोगों के घरों के सामने सीवरेज ओवरफ्लो, एक्सईएन बोले-30 मिनट में आते हैं, चेयरमैन रातभर करते रहे इंतजार

डोगराम मुहल्ला सीवरेज की मेन लाइन में आई समस्या बाजार से लेकर कई कालोनियों में पानी निकासी व्यवस्था चरमराई।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2020 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 04:25 PM (IST)
एक लाख लोगों के घरों के सामने सीवरेज ओवरफ्लो, एक्सईएन बोले-30 मिनट में आते हैं, चेयरमैन रातभर करते रहे इंतजार
एक लाख लोगों के घरों के सामने सीवरेज ओवरफ्लो, एक्सईएन बोले-30 मिनट में आते हैं, चेयरमैन रातभर करते रहे इंतजार

जेएनएन, हिसार : शहर के एक लाख लोगों के घरों के सामने सीवरेज ओवरफ्लो है। शहर की विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज व ड्रेनेज व्यवस्था चरमरा गई है। यह आरोप है जनप्रतिनिधि यानि पार्षदों के। यही नहीं नगर निगम की सब कमेटी चेयरमैन उमेद खन्ना का तो यहां तक आरोप है कि दिल्ली रोड बरसाती नाले में जाम की स्थिति में जब बीएडंआर एक्सईएन को बुलाया तो बोले कि 30 मिनट में आकर समस्या का समाधान कर देंगे। वे रातभर इंतजार करते रहे, न अफसर आए, न समस्या का समाधान हुआ। ऐसे में आमजनता की समस्या का अफसर कैसे समाधान करते होंगे, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। पार्षद उमेद खन्ना, महेंद्र जुनेजा, शालू दीवान, जयवीर गुज्जर, जगमोहन मित्तल ने कहा कि आगामी हाउस की बैठक में सीवरेज व ड्रेनेज व्यवस्था पर अफसरों से जवाब लिया जाएगा। वहीं जब इस संबंध में एक्सईएन विशाल कुमार से फोन पर संपर्क किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ था।

इन एरियों में सीवरेज ओवरफ्लो या सड़क पर गंदा पानी

पार्षद महेंद्र जुनेजा बोले - पटेल नगर, वाल्मीकि मुहल्ला, आठ मरला कालोनी, माल कालोनी व आसपास का एरिया। करीब 40 हजार लोग प्रभावित यहां प्रभावित हैं, जिनके घरों के सामने सीवरेज ओवर फ्लो है।

- सब कमेटी चेयरमैन व पार्षद उमेद खन्ना बोले- प्रताप नगर, ढेया बस्ती, भारत नगर, ढाणी किशनदत्त, कप्तान स्कूल मार्ग व आसपास एरिया सहित मिलगेट एरिया की कई कालोनियां व गलियां ऐसी हैं, जहां सीवरेज ओवरफ्लो है। दिल्ली रोड से लेकर मिलगेट व मेरे वार्ड में 40 हजार से अधिक लोग प्रभावित है।

- पार्षद शालू दीवान बोलीं-डोगराम मुहल्ला, रामपुरा मुहल्ला, मुलतानी चौक, सैनियान मुहल्ला सहित आसपास के क्षेत्रों के करीब 30 हजार लोग प्रभावित है।

chat bot
आपका साथी