Sero Survey: सिरसा और ग्रामीणों क्षेत्रों में यहां हुआ तीसरा सीरो सर्वे, इतनी प्रतिशत बढ़ी हुई मिली एंटीबाडी

जिला में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है तथा इस समय जिला का रिकवरी रेट 98.25 फीसद है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को 851 व्यक्तियों की टेस्टिंग की गई। अब तक पांच लाख 13 हजार 802 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:46 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:46 PM (IST)
Sero Survey: सिरसा और ग्रामीणों क्षेत्रों में यहां हुआ तीसरा सीरो सर्वे, इतनी प्रतिशत बढ़ी हुई मिली एंटीबाडी
ग्रामीण आंचल में 10 जबकि शहरी क्षेत्र में 15 जगहों पर सर्वे किया।

जागरण संवाददाता, सिरसा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाए गए सीरो सर्वे में जिले में 72.4 फीसद लोगों में एंटीबाडी मिली है। शहरी क्षेत्र में 80.5 फीसद जबकि ग्रामीण आंचल में 78.9 फीसद लोगो में एंटीबाडी मिली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेशभर में तीसरी बार सीरो सर्वे करवाया गया था। जिसके परिणाम बीते दिवस जारी किए गए। सिरसा जिले में एक हजार सेंपल लिये गए।

इनमें ग्रामीण आंचल में 10 जबकि शहरी क्षेत्र में 15 जगहों पर सर्वे किया गया। सर्वे में 576 पुरुषों व 424 महिलाओं के सैंपल लिये गए। पुरुषों में एंटीबाडी की दर 69.4 फीसद जबकि महिलाओं में यह दर 76.4 फीसद पाई गई।

लगातार बढ़ी एंटीबाडी, नहीं संक्रमण का खतरा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में तीसरी बार सीरो सर्वे हुआ है। पहली बार हुए सीरो सर्वे में जिले में मात्र 3.6 फीसद लोगों में एंटीबाडी मिली थी। इसके बाद दूसरी बार सीरो सर्वे में एंटीबाडी की दर बढ़कर 7.5 फीसद तक पहुंच गई। दूसरी लहर के बाद जिले में तेजी से एंटीबाडी बनी। तीसरी बार हुए सीरो सर्वे में 72.4 फीसद लोगों में एंटीबाडी मिली है।

अब दूसरी डोज पर रहेगा जोर

जिले में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक दस लाख 44 हजार 545 लोगों को वैक्सीन डोज लग चुकी है। इनमें से सात लाख 79 हजार 41 लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि दो लाख 65 हजार 504 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। जिले में दूसरी डोज लगवाने वालों की तादाद अपेक्षाकृत कम है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए विशेष ड्राइव चलाएगा। जिले में 72.4 फीसद लोगों में एंटीबाडी पाए जाने के बाद तीसरी लहर का खतरा कम हो गया है।

सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल के अनुसार

जिले में 72.4 फीसद लोगों में एंटीबाडी मिली है। तीसरी सीरो सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में 78.9 फीसद जबकि शहर में 80.5 फीसद में एंटीबाडी मिली है। स्वासथ्य विभाग वैकसीन की दूसरी डोज लगवाने को लेकर विशेष अभियान चलाएगा।

मंगलवार को नहीं आया कोई कोरोना संक्रमण का नया मामला

मंगलवार को जिला में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है तथा इस समय जिला का रिकवरी रेट 98.25 फीसद है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को 851 व्यक्तियों की टेस्टिंग की गई। अब तक पांच लाख 13 हजार 802 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। जिले में संक्रमण के कुल 29 हजार 273 मामले सामने आ चुके हैं और अबतक 28 हजार 761 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। इस समय जिला में कोरोना संक्रमण के तीन एक्टिव मामले है।

chat bot
आपका साथी