गुरु रविदास भवन एवं छात्रावास परिसर में आइएएस कोचिग एकेडमी स्थापित करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएंगे : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल

जागरण संवाददाता हिसार संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जयंती सिरसा बाईपास स्थित गुरु रविदास

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:30 AM (IST)
गुरु रविदास भवन एवं छात्रावास परिसर में आइएएस कोचिग एकेडमी स्थापित करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएंगे : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल
गुरु रविदास भवन एवं छात्रावास परिसर में आइएएस कोचिग एकेडमी स्थापित करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएंगे : सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल

जागरण संवाददाता, हिसार : संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जयंती सिरसा बाईपास स्थित गुरु रविदास भवन एवं छात्रावास परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने शिरकत की। संत शिरोमणि संत श्री गुरु रविदास महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा है गुरु रविदास भवन एवं छात्रावास परिसर में आइएएस कोचिग एकेडमी स्थापित करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएंगे। ताकि वंचित वर्गों के युवा इस एकेडमी में भारतीय प्रशासनिक सेवा व अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। साथ ही सहकारिता मंत्री ने गुरु रविदास भवन एवं छात्रावास परिसर में सभागार हॉल का उद्धाटन किया और वहां चल रहे निर्माण कार्यों के लिए 31 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महाबीर प्रसाद ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों में मेयर गौतम सरदाना, भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, जीजेयू कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार और रजिस्ट्रार प्रो. अवनीष वर्मा व पूर्व चेयरमैन कर्ण सिंह रानोलिया, मौजूद रहे। कार्यक्रम में संत शिरोमणि श्रीगुरु रविदास महासभा द्वारा रखे गए मांग पत्र पर सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि आइएएस कोचिग एकेडमी स्थापित करने को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर आगामी कार्रवाई करेंगे। मंत्री ने महासभा के कार्य की सराहना करते हुए वहां चल रहे निर्माण कार्यों के लिए 31 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। मंत्री ने जनसमूह से आह्वान किया कि वे बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के दिए तीन मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।

मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि सतगुरु रविदास जी भारत के उन चुनिदा महापुरुषों में से एक हैं, जिन्होंने अपने रूहानी वचनों से सारे संसार को एकता, भाईचारे का पाठ दिया है। जीवन भर समाज में फैली कुरीतियों के अंत के लिए काम किया।

कार्यक्रम में संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महासभा के प्रधान एसपी चालिया, कर्मवीर रंगा, डा. मनोज मेडल, उमेद सिंह नंबरदार, कान्हा राम चेयरवल, भाजपा जिला महामंत्री एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया, प्रवीन पोपली, पार्षद भूप सिंह रोहिल्ला, डा. कृष्ण कुमार काजल, मनोहर मोर्चा से सुभाष ढिगरा, कृष्ण बिश्रोई, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा पंचाल, एसई राजेंद्र सबरवाल, स्नेह लत्ता निबल, सुशील महिपाल, रघुवीर, चंद्रभान, सत्यवीर चौहान, रामकुमार मुआल, रोहताश, सतबीर, चत्तर सिंह, कृष्ण, सियाराम, वीरेंद्र, फकीरचंद, जसवंत सिंह, भीम सेन, मास्टर आत्मा राम, जोगेंद्र मेडल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी