साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस पर सेमीनार आयोजित

अवेरनेस सेमिनार में दी गई विद्यार्थियों को कई जानकारियां।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:48 PM (IST)
साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस पर सेमीनार आयोजित
साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस पर सेमीनार आयोजित

ोटो कैप्शन: 49: हांसी: सेमीनार के दौरान विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी।-विज्ञप्ति

संवाद सहयोगी, हांसी: जिला पुलिस हांसी की एसपी नितिका गहलोत के निर्देश पर मंगलवार को डीएसपी जुगल किशोर व सदर थाना प्रभारी रामफल के संयुक्त निर्देशन में उपमंडल के गांव डाटा में स्थित डीपीएस स्कूल में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि आज के आधुनिक युग में टैक्नोलॉजी अगर हमारे लिए सुविधाएं लाई हैं तो समस्याएं भी साथ लेकर लाई है। इसी तरह की कुछ समस्याओं व लूट से बचने के लिये स्कूल के प्राचार्य सन्दीप सिहाग की अध्यक्षता व महिपाल जागलान के निर्देशन में साइबर सिक्योरिटी अवेयरनैस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। डीएसपी जुगल किशोर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि साइबर सिक्योरिटी क्या है, सिर्फ यह जानना ही काफी नही है बल्कि इसकी मदद से हमें साइबर अपराधों से अपनी सुरक्षा भी करनी है। हांसी सदर थाना प्रभारी रामफल ने छात्र-छात्राओं को साईबर क्राईम से बचने के लिए विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमें इन्टरनेट को यूज करते हुए कुछ सावधानियां हमेशा रखनी चाहिए। अपना ओटीपी किसी को न बताएं, कोई भी पासवर्ड लगाते हुए जन्म-तिथि या मोबाईल नंबर का इस्तेमाल न करें, फेसबुक के इस्तेमाल के बाद हमेशा लॉगआउट करें, अपनी डी.पी. को लॉक रखें, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड की जानकारी बैंक के अलावा किसी को न दें तथा एटीएम से पैसे निकालते वक्त हमेशा सतर्क रहें। प्राचार्य सन्दीप सिहाग ने कहा कि टैक्नोलोजी का प्रयोग जीवन में आगे बढ़ने के लिए तो करें मगर प्रयोग करते वक्त हमेशा सतर्क रहना बहुत ही जरूरी है। अत: हमेशा सावधान रहें व खुद के साथ होने वाले किसी भी अपराध से बचें।

chat bot
आपका साथी