हिसार के 13 सेक्टरों में 3780 खाली प्लाॅट से सेक्टरवासी परेशान, जंगल जैसे हालात

सेक्‍टरवासियों से भारी शुल्‍क लेने के बावजूद इन प्लाॅट में झाड़िया उगी हैं। एचएसवीपी ने हाथ खड़े कर दिए हैं। वहीं आरडब्ल्यूए ने दवाब बनाया तो अब अधिकारी एस्टीमेंट भेजने पर राजी हुए

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 12:41 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 12:41 PM (IST)
हिसार के 13 सेक्टरों में 3780 खाली प्लाॅट से सेक्टरवासी परेशान, जंगल जैसे हालात
हिसार के 13 सेक्टरों में 3780 खाली प्लाॅट से सेक्टरवासी परेशान, जंगल जैसे हालात

हिसार, जेएनएन। हिसार में खाली प्लॉट ही अब लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। इन प्लॉटों में अब बारिश के मौसम में झाड़ियां उग आई हैं और दूर-दूर तक फैल गई हैं। इसके कारण रोजाना सांप या बिच्छु निकलकर सेक्टरवासियों को परेशान कर रहे हैं। हिसार के 13 सेक्टरों में 3780 खाली प्लाॅट खाली पड़े हैं इनमें आवासीय और कामर्शियल दोनों तरह के प्लाट हैं। इसके लिए सभी 13 आरडब्ल्यूए ने एचएसवीपी प्रशासक को पत्र दिया था मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एचएसवीपी ने बजट न होने का कारण बताते हुए पंचकुला मुख्यालय से बजट की डिमांड की है। एचएसवीपी हिसार का कहना है कि बजट आएगा तो ही वह कुछ कर पाएंगे। यहां आपको बता दें कि एचएसवीपी खाली प्लॉटों पर एक्सटेंशन फीस वसूल करता है। यह फीस इसीलिए होती है ताकि प्लॉट की साफ-सफाई करवाई जा सके।

इस बारे में ऑल सेक्टर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बताया कि हिसार के लगभग सभी सेकटरों के लोग खाली पड़ी रेजिडेंशल व कामर्शियल साइटों में उगी घास व झाडियों से भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ये गंभीर मामला है। विशेषकर बरसात में किसी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। जो सेक्टर अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुए, उनमें सरेंडर हुए प्लॉटों के अलावा भी बड़ी संख्या रेजिडेंशल व कामर्शियल साइट खाली पड़ी हैं। एक प्रकार से देखा जाए तो इन सेक्टरों में उगी घास व झाडियों से जंगल का आभास हो रहा है। यदि जल्द सफाई व्यवस्था का कार्य शुरू नहीं हुआ तो ये पूरा मामला एचएसवीपी मुख्य प्रशासक पंकज यादव के सज्ञांन में लाया जाएगा।

हिसार जोन में सेक्टरों में खाली साइट : 12830 (कामर्शियल व रजिडेंशियल)

हिसार के कुल 13 सेक्टरों में खाली आवासीय प्लाट : 1768

हिसार के कुल 13 सेक्टरों में खाली कामर्शियल प्लाट : 2012

नोट : नए सेक्टरों में 70 फीसद सेक्टर खाली पड़े हैं।

हिसार व हांसी के सेक्टरों में खाली पड़े रिहायशी प्लाट इस प्रकार हैं-

सेक्टर नाम             प्लाट संख्या

सेकटर- 9, 11     215

सेकटर-16,17,13 पी टू    19

सेकटर- 24    226

सेक्टर- 14 पार्ट व टू    146

सेक्टर- 13 पी     7

सेक्टर- 33        273

सेकटर- 3        52

सेकटर- 4 पार्ट टू     134

सेक्टर- 5        150

सेक्टर- 1, 4     58

सेक्टर- 15 ए      2

पीएलए        13

हांसी सेक्टर- 5        380

हांसी सेक्टर-6 पी        21

हांसी 6 पार्ट टू        72

कुल खाली प्लाट        1768

chat bot
आपका साथी