सेक्टर 13 में ताले की चाबी बनाने के बहाने दिनदहाड़े नकदी और आभूषण चुराए

हिसार सेक्टर 13 के एक मकान में ताले की चाबी बनाने के बहाने अज्ञात युवक ने नकदी और आभ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:04 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:04 AM (IST)
सेक्टर 13 में ताले की चाबी बनाने के बहाने दिनदहाड़े नकदी और आभूषण चुराए
सेक्टर 13 में ताले की चाबी बनाने के बहाने दिनदहाड़े नकदी और आभूषण चुराए

हिसार : सेक्टर 13 के एक मकान में ताले की चाबी बनाने के बहाने अज्ञात युवक ने नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। मामले में सेक्टर 13 निवासी कृष्णा ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया 4 अप्रैल को उनकी गली में दोपहर 11 बजे के करीब ताले की चाबी बनाने दो युवक आए थे। उस दौरान उसने उन्हें गुम हुई ताले की चाबी बनाने के लिए कहा। वहां युवक उसके घर के अंदर आकर चाबी बनाने लगा। युवक ने उस दौरान अलमारी की चाबी लगाकर चेक करने के लिए कहा तो उसने अलमारी की चाबी उक्त युवक दे दी। इस दौरान उस युवक ने पानी मांगा तो वह पानी लेने चली गई। पीड़िता ने बताया कि उस दौरान वे युवक ताले की चाबी बनाकर ठीक करके चले गए, रुपये के लिए बोले अगले दिन ले जाएंगे। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने उस दिन देर शाम अलमारी चेक की तो वहां से 19 हजार की नगदी और एक सोने की चैन (लगभग 4 तोले), एक मंगलसुत्र (लगभग 3 तोले), तीन अंगुठिया (लगभग 2 तोले), कानो के दो टॉप सैट (लगभग 2 तोले) अलमारी से गायब मिले। पानी मांगने के बहाने उन्होंने उसका ध्यान बांट कर चोरी कर ली। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। रिकू मर्डर मामले में अब रेणु राणा की कोर्ट में 3 मई को होगी सुनवाई

जासं, हिसार:

हिसार के हाउसिग बोर्ड कालोनी में जींद डीएसपी के गनमैन विक्रम द्वारा पत्नी रिकू की हत्या के मामले में आगामी सुनवाई 3 मई को अतिरिक्त जिला न्यायधीश रेणु राणा की कोर्ट में होगी। शुक्रवार को इस मामले में अदालत में सुनवाई होनी थी। लेकिन जजों की ट्रांसफर होने के चलते मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। इससे पहले मामले में 9 फरवरी को अदालत में सुनवाई हुई थी। उस दौरान अगली सुनवाई 25 फरवरी को निर्धारित की गई थी। मामले में पुलिस ने विक्रम को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पांच दिन के रिमांड पर हासिल किया था। गौरतलब है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से रिकू की हत्या गोली द्वारा होना बताई गई थी। जिसके बाद मामले की जांच करते हुए कोर्ट में मामला चल रहा है।

chat bot
आपका साथी