जिले में डेंगू का दूसरा केस मिला

जिले में कोरोना से मुक्ति के बाद अब डेंगू से खतरा बढ़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:40 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:40 AM (IST)
जिले में डेंगू का दूसरा केस मिला
जिले में डेंगू का दूसरा केस मिला

जागरण संवाददाता, हिसार : जिले में कोरोना से मुक्ति के बाद अब डेंगू से खतरा बढ़ गया है। सोमवार को डेंगू का दूसरा केस सामने आया है। यह जानकारी जिला मलेरिया विभाग से नोडल अधिकारी डा. सुभाष खतरेजा ने दी। उन्होंने बताया कि शहर के सुदामा नगर से 40 वर्षीय युवक डेंगू पाजिटिव मिला है। इससे पहले शहर के शास्त्री नगर में इस सीजन का पहला डेंगू का केस सामने आया था। वहीं शहर के मेहता नगर की भी एक महिला डेंगू के उपचार के लिए सिविल अस्पताल में ही दाखिल है, लेकिन महिला की निजी लैब की रिपोर्ट ने एंटीजन टेस्ट में डेंगू की पुष्टि की है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलाइजा टेस्ट करने के बाद ही इसे कंफर्म डेंगू का केस माना जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले में एंटी लारवा अभियान को तेज कर दिया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के एसीएस ने भी सीएमओ और अन्य अधिकारियों से बैठक कर डेंगू और मलेरिया को फैलने से रोकने के लिए एंटी लारवा अभियान सहित अन्य गतिविधियां चलाने के आदेश दिए थे।

------------------------

लारवा मिलने पर 1800 लोगों को दिए जा चुके नोटिस

स्वास्थ्य विभाग ने हाई रिस्क एरिया में जैसे ईंट भठ्ठे, झुग्गी-झोपड़ियों और जहां पानी खड़ा है। उसे हाई रिस्क एरिया माना गया है। गौरतलब है कि डेंगू और मलेरिया की रोकथाम करने के लिए उपायुक्त ने करीब सभी विभागों की बैठक ली थी। उपायुक्त ने इस दौरान एंटी लारवा एक्टिविटी अभियान चलाने के आदेश दिए थे। इससे पहले विभाग ने मुल्तानी चौक एरिया में स्थित शास्त्री नगर में एंटी लारवा एक्टिविटी के तहत अभियान चलाया है। शास्त्री नगर में पहला केस मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एंटी लारवा एक्टिविटी अभियान चलाया गया। लारवा मिलने पर वहां एकत्रित पानी में टेमिफोस दवा डाली गई। संबंधित मकान मालिकों को नोटिस दिया गया।

डेंगू के लक्षण

- डेंगू में अचानक तेज बुखार हो जाता है।

- बुखार के साथ सिर में तेज दर्ज होता है।

- आंखों के पिछले हिस्से में दर्द और जोड़ो में दर्द होता है।

- उल्टी आना और जी मिचलाना।

- बुखार पांच से सात दिन तक बने रहना।

---------

उपचार

- डेंगू में अधिक बुखार होने पर ठंडे पानी की पट्टियां शरीर पर रखें।

- बिना डाक्टर की सलाइ के कोई दवा ना लें।

- अपनी मर्जी से एस्प्रीन, बुफ्रीन आदि की गोली ना लें।

chat bot
आपका साथी